कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पेंशन के लिए कर सकेंगे ज्यादा कंट्रीब्यूशन! रिटायरमेंट पर मिलेगा फायदा
Updated on
29-11-2024 04:14 PM
नई दिल्ली: श्रम एवं रोजगार मंत्रालय एंप्लॉयीज प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) के तहत एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम में एक बड़े बदलाव पर विचार कर रहा है। इसके तहत EPFO के सदस्य कर्मचारियों को पेंशन के लिए अधिक अंशदान (कंट्रीब्यूशन) करने की छूट दी जाएगी।
मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस बात पर विचार हो रहा है कि पेंशन के लिए अधिक अंशदान करने की छूट दी जाए। अधिकारी ने बताया कि अभी ईपीएस से लगभग 8 फीसदी का रिटर्न रहता है और अंशदान बढ़ने पर रिटायरमेंट के समय तक अच्छी पेंशन का इंतजाम हो जाएगा।
अभी कितना होता है अंशदान?
अभी 15000 रुपये की बेसिक सैलरी की लिमिट के साथ EPFO में 12-12 फीसदी अंशदान कर्मचारी और नियोक्ता की ओर से होता है। नियोक्ता के अंशदान का 8.33 फीसदी हिस्सा एंप्लॉयीज पेंशन स्कीम में जाता है। कर्मचारी का पूरा 12 फीसदी EPF अकाउंट में जाता है। एंप्लॉयर की ओर से अंशदान की सीमा बढ़ाने का विचार नहीं है, कर्मचारी को ईपीएस में अधिक अंशदान का मौका मिलेगा।
निष्क्रिय PF खातों में 8505 करोड़
वित्त वर्ष 2023-24 में निष्क्रिय कर्मचारी भविष्य निधि (ईपीएफ) खातों में जमा रकम 2018-19 के मुकाबले पांच गुना अधिक बढ़कर 8,505.23 करोड़ रुपये हो गई है। यह जानकारी कुछ दिनों पहले लोकसभा में दी गई थी। वित्त वर्ष 2018-19 में यह राशि 1,638.37 करोड़ रुपये थी। केंद्रीय राज्यमंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि ईपीएफओ द्वारा संचालित ईपीएफ योजना में कोई भी बिना दावा किया गया अकाउंट नहीं है।
सितंबर में जुड़े करीब 19 लाख कर्मचारी
EPFO से सितंबर में संगठित क्षेत्र के 18 लाख 81 हजार कर्मचारियों का विशुद्ध जुड़ाव हुआ। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से हाल ही में इन आंकड़ों को जारी किया गया था। आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या सालभर पहले से 9.33% ज्यादा रही। EPFO से सितंबर में जुड़ने वाले कुल कर्मचारियों में करीब 9 लाख 47 हजार नए मेंबर थे। यह संख्या सालभर पहले से 6.22% अधिक है।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…