जीडीपी आंकड़ों ने बाजार को दिया जोर का झटका, सेंसेक्स 450 अंक गिरा
Updated on
02-12-2024 04:43 PM
नई दिल्ली: हफ्ते के पहले दिन घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट देखी जा रही है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद सरकार ने दूसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े जारी किए थे और आज बार ने इस पर प्रतिक्रया दी। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 450 अंक या 0.57% से अधिक की गिरावट के साथ 79,349 अंक पर गया जबकि निफ्टी भी 113 अंक या 0.47% की गिरावट के साथ 24,081 अंक पर खिसक गया। सेंसेक्स की गिरावट में सबसे अधिक योगदान देने वालों में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस, एलएंडटी, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे। हालांकि मारुति सुजुकी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट और एमएंडएम बढ़त के साथ खुले।
शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक तीसरी तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि उम्मीद से अधिक धीमी रही। माना जा रहा है कि इससे आरबीआई पर ब्याज दरों में कटौती का दबाव बढ़ा सकती है। निफ्टी बैंक, वित्तीय सेवा, एफएमसीजी, आईटी, पीएसयू बैंक और तेल एवं गैस क्षेत्र गिरावट के साथ खुले जबकि निफ्टी ऑटो, मीडिया, फार्मा और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.5% तक की तेजी दिखी। ओला इलेक्ट्रिक में शुरुआती कारोबार में 7% की गिरावट आई। नवंबर में कंपनी की बिक्री में तेज गिरावट देखी गई। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में बाजार खुलते ही 5% अपर सर्किट लगा। कंपनी ने रक्षा मंत्रालय के साथ 1,000 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है।
अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी
इस बीच अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी दिख रही है। ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने कहा कि उनका ग्रुप वर्ल्ड क्लास रेगुलेटरी कंप्लायंसेज के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने अमेरिकी अधिकारियों के उन आरोपों का जवाब दिया, जिनमें कहा गया था कि वे 265 मिलियन डॉलर की रिश्वतखोरी योजना का हिस्सा थे। अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है। अडानी ग्रीन एनर्जी में लगभग 8% की वृद्धि देखी गई। यह 1,445 रुपये पर खुला। अडानी पोर्ट्स और अडानी एंटरप्राइजेज में 2% की बढ़ोतरी हुई।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…