थाना प्रभारी को हटाया गया
घटना के बाद पाली थाने के प्रभारी (एसएचओ) विनोद सिंह को उनके पद से हटाकर पुलिस लाइंस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि तनाव की स्थिति को देखते हुए कस्बे में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। मुख्य आरोपी रोशन सिंह ठाकुर सत्तारूढ़ भाजपा का स्थानीय नेता है। हत्या के विरोध में स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों ने शनिवार को सभी बाजार बंद रखने की घोषणा की है।वहीं, प्रशासन ने इस मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। प्रशासन ने कहा कि लोग शांति बनाए रखें। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें अभियान चला रही हैं।