भोपाल । गुरुवार
को डायल 100 सेवा
द्वारा प्रदेश में कईं
उत्कृष्ट कार्य किये गये
:-
-धार में मध्य रात्री मे डायल -100 सेवा ने प्रसूता को पहुँचाया अस्पताल , महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया
दिनाँक 27 अगस्त 2020 को मध्य रात्री 01 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई जिला धार के थाना मनावर क्षेत्र के अंतर्गत टिमरनी गाँव मे एक महिला को प्रसव पीड़ा हो रही है, महिला की हालत गम्भीर है उसे अस्पताल ले जाने का अन्य कोई साधन नहीं है। सूचना की गंभीरता को देखते हुये राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम धार तथा थाना मनावर को सूचित करते हुये डायल-100 एफ़.आर.व्ही. को सूचना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल-100 एफ़.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक प्रदीप कन्नौज तथा पायलेट अनिल निबोले द्वारा तत्काल पीड़ित महिला के घर पहुँच कर प्रसूता एवं उसके परिजनों को डायल-100 वाहन से ले जाकर शासकीय अस्पताल मनावर पहुँचाया गया । प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम टिमरनी में निवासी पंकज की 22 वर्षीय पत्नी गायत्री को प्रसव पीडा हो रही थी जिसकी सूचना पर डायल -100 एफ़आर.व्ही स्टाफ द्वारा तत्काल प्रसूता को शासकीय अस्पताल मनावर पहुँचाया गया, प्रसव के बाद महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। डायल-100 सेवा की सहायता के लिए परिजनों द्वारा आभार व्यक्त किया गया।
-छतरपुर धसान नदी के तेज बहाव में फँस गए 03 मजदूर, डायल -100 एफ़आरवी स्टाफ ने ग्रामीणों की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला
दिनाँक 27-08-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला छत्तरपुर थाना हरपालपुर के अंतर्गत चपरन गाँव के पास 03 मजदूर धसान नदी में फँस गए है नदी का बहाव तेज है , पुलिस सहायता चाहिए। सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना हरपालपुर ,पुलिस कन्ट्रोल रूम छतरपुर एवं राज्य आपदा प्रबंधन को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया । प्राप्त जानकारी अनुसार रेल्वे द्वारा नदी के ऊपर बनाये जा रहे पुल पर मजदूर काम कर रहे थे नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने पर मजदूर नदी में फस गये थे । जिसकी सूचना पर डायल 100 एफ़आरवी स्टाफ आरक्षक 1280 –अमित कुमार शर्मा और पायलेट श्याम सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुँचकर थाना हरपालपुर पुलिस स्टाफ तथा ग्रामीणों की सहायता से नदी में फँसे मजदूर प्रवीण पिता ईश्वर सिंह उम्र 30 वर्ष , शैलेश पिता राइये उम्र 25 वर्ष एवं नितेश पिता नवनीत उम्र- 25 वर्ष निवासी ग्राम धोलैया जिला खेड़ा, गुजरात को नदी से सुरक्षित बाहर निकाला। डायल -100 की यह मदद सराहनीय है
- धार में मध्य रात्री मे कार हुयी खराब , डायल-100 सेवा ने सहायता कर गन्तव्य के लिए रवाना किया
दिनाँक 27-08-2020 को मध्य रात्री 02:24 बजे राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला धार थाना राजोद के अंतर्गत लबारिया गाँव के पास कॉलर की कार खराब हो गई है, उनके साथ महिला और बच्चे हैं । पुलिस सहायता चाहिए । सूचना मिलते ही राज्य स्तरीय पुलिस कन्ट्रोल रूम व्दारा तत्काल थाना राजोद एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम धार को सूचित करते हुये घटना स्थल पर पास की डायल-100 (एफ.आर.व्ही.) को भेजा गया । प्राप्त जानकारी अनुसार इक़बाल पठान अपने परिवार के साथ रतलाम से सरदारपुर जा रहे थे अचानक जिला धार थाना राजोद क्षेत्र अंतर्गत सरदारपुर रोड पर कार खराब होगयी थी , मध्य रात्री का समय था साथ मे 01 महिला तथा 03 बच्चे भी थे रात्री मे अनहोनी की आशंका होने पर डायल 100 पर कॉल कर पुलिस सहायता चाही गयी । जिसकी सूचना पर डायल 100 एफ़आरवी स्टाफ प्रधान आरक्षक - कैलाश बारिया और पायलेट गोकुल पुरोहित तत्काल घटनास्थल पर पहुँचे तथा कार को ठीक करवाया गया और सुरक्षित सभी लोगों को गन्तव्य के लिए रवाना किया। डायल 100 स्टाफ द्वारा रात्री मे मुसीबत मे फँसे यात्रियों की मदद सराहनीय है।
-उज्जैन में दो मोटर साईकिल की हुई टक्कर , डायल-100 सेवा ने घायलों को पहुँचाया अस्पताल
दिनाँक 27-08-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला उज्जैन थाना नानाखेड़ा के अंतर्गत प्रशांत मैरिज गार्डन के सामने दो मोटर साईकिल की टक्कर हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गए है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम उज्जैन एवं थाना नानाखेड़ा को सूचित करते हुये डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। डायल 100 एफ.आर.व्ही मे तैनात आरक्षक अशोक परमार तथा पायलेट राजकुमार रैकवार ने घटनास्थल पर पहुँचकर घायल हुये लोगों को एफ़आरवी तथा 108 चिकित्सा वाहन की सहायता से ले जाकर उपचार हेतु शासकीय जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम मालनवासा प्रशांत मैरिज गार्डन के सामने दो मोटर साईकिल की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 03 व्यक्ति घायल हो गये थे । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा सभी घायलों को शासकीय जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया । डायल 100 स्टाफ की तत्परता से सभी घायलों को समय से उपचार मिला ।
-धार में ट्रक व कार की हुई भिड़ंत , डायल -100 सेवा ने घायलों को अस्पताल भिजवाया
दिनाँक 27-08-2020 को राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला धार थाना धामनोद के अंतर्गत ग्राम खलगड़ के पास एक तूफान गाड़ी ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है , जिसमे 05 व्यक्ति घायल है । राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल द्वारा उक्त सूचना प्राप्ति पर जिला पुलिस कन्ट्रोल रूम धार तथा थाना धामनोद को सूचित करते हुये पास की डायल-100 एफ.आर.व्ही. को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ.आर.व्ही. स्टाफ आरक्षक रेल सिंह और पायलेट अक्षय वर्मा ने घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों को डायल -100 एफ़आर.व्ही से शासकीय अस्पताल धामनोद लाया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. स्टाफ द्वारा जानकारी दी गई कि ग्राम खलगड़ के पास तूफान गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 05 व्यक्ति गंभीर घायल हो गये थे डायल -100 एफ़आर.व्ही स्टाफ द्वारा तत्काल सभी घायलों को शासकीय चिकित्सालय धामनोद ले जाया गया जहां से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय धार रेफर किया गया । डायल -100 की तत्परता से सभी घायलों को समय पर उपचार मिला ।