वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना चीन से पहले ही पहुंच गया था। अध्ययन में सबूत सामने आए हैं। अमेरिकन रेड क्रॉस द्वारा 13 से 17 जनवरी के बीच 9 अमेरिकी राज्यों से इकट्ठे किए 7,389 ब्लड सैम्पल्स में से 106 में संक्रमणों की पहचान की गई। इन नमूनों को डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अमेरिकी सेंटरों में पता करने के लिए टेस्टिंग के लिए भेजा गया कि क्या उनमें कोरोना के खिलाफ एंटी बॉडी थीं। टेस्टिंग से पता चला है कि अमेरिका में दिसंबर 2019 में कोविड -19 संक्रमण मौजूद था। अध्ययन ने इसके सबूत दिए हैं कि चीन में कोरोना के शुरुआती मामलों की सूचना मिलने के कुछ हफ़्ते पहले ही पूरे विश्व में कोरोनो का फैल चुका था। चीन के वुहान में रहस्य्मय वायरस के फैलने से जुडी रिपोर्टें पहली बार दिसंबर 2019 के अंत में सामने आई। इसके बाद ही पूरी दुनिया में इसके फैलने की खबरें आने लगी थीं। अमेरिका में कोरोना का पहला मामला 19 जनवरी को सामने आया था। सीडीसी के शोधकर्ताओं द्वारा शोध में हुए खुलासे से कोरोनो पहले से दुनिया भर में फैल रहा था, इसके बाद कोरोना की उत्पत्ति से जुड़ी बहस फिर से गर्म हो सकती है। यह पहला सबूत नहीं है जिससे यह पता चले कि कोरोना 2020 से पहले चीन से बाहर मौजूद था और लोगों को संक्रमित कर रहा था। फ्रांस के मरीज को दिसंबर के अंत में फ्लू जैसे लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती किया गया जिसमें बाद में कोरोना पाया गया था।