आयुष्मान योजना में 70+ के बुजुर्ग दिखा रहे दिलचस्पी, एक हफ्ते में ही 2 लाख से अधिक लाभार्थी जुड़े
Updated on
11-11-2024 12:33 PM
नई दिल्ली: आयुष्मान योजना में जब से 70 साल से उम्र के अधिक के बुजुर्गों को शामिल करना शुरू किया है, इसमें लोगों ने दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी है। नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के डेटा के मुताबिक इस योजना के विस्तार के बाद एक हफ्ते में ही इससे 2 लाख से ज्यादा बुजुर्ग जुड़ गए हैं। सबसे ज्यादा बुजुर्ग केरल से जुड़े हैं।
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना का विस्तार किया था। अब इस योजना का लाभ 70 साल से ज्यादा के बुजुर्ग भी उठा सकते हैं। इस विस्तार को बुजुर्गों में काफी पसंद किया गया है। पीएम मोदी की घोषणा के एक हफ्ते के भीतर ही इस योजना से 70 साल से अधिक आयु के 2.16 लाख से अधिक नए लाभार्थी जुड़ गए हैं।
कौन राज्य है आगे?
अथॉरिटी के पास मौजूद 7 नवंबर तक के डेटा के मुताबिक इस योजना के विस्तार के बाद केरल से सबसे ज्यादा बुजुर्ग जुड़े हैं। इस राज्य से बुजुर्गों के लिए करीब 89,800 कार्ड जारी किए गए हैं।
केरल के बाद मध्य प्रदेश से सबसे ज्यादा बुजुर्ग इस योजना से जुड़े हैं। मध्य प्रदेश से 53 हजार नए लाभार्थी जुड़े हैं। वहीं तीसरा स्थान सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले राज्य उत्तर प्रदेश का है। यहां से 47 हजार नए बुजुर्ग लाभार्थी इस योजना से जुड़े हैं।
वहीं सबसे कम संख्या में बुजुर्ग दक्षिणी राज्यों से हैं। इनमें तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश शामिल हैं। तमिलनाडु से 3156, तेलंगाना से 3056 और आंध्र प्रदेश से 3488 बुजुर्ग ही एक हफ्ते में इस योजना से जुड़ पाए।
इन राज्यों में नहीं है यह स्कीम
आयुष्मान योजना में दिल्ली और पश्चिम बंगाल शामिल नहीं हैं। दिल्ली की आप सरकार और पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार ने इस योजना में शामिल होने से मना किया हुआ है। हालांकि पंजाब की आप सरकार ने इस योजना के विस्तारित संस्करण को लागू किया है।
क्या है आयुष्मान योजना?
इस योजना को साल 2018 में पहली बार लॉन्च किया गया। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम है। इस योजना के तहत लोगों को सालाना 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। लाभार्थी किसी भी अस्पताल में जाकर फ्री इलाज करा सकता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए PMJAY की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होता है।
अगर किसी भी अस्पताल में इलाज से इनकार किया जाता है, तो AB PM-JAY की वेबसाइट पर, 14555 नंबर पर फोन करके, ईमेल, या फैक्स के जरिए शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…