ढाका । बांग्लादेश में शनिवार सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। बांग्लादेश के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अधिकारियों ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 अंकित की गई है। भूकंप के झटके सुबह 8.51 मिनट पर महसूस किए गए। इससे देश के किसी भी हिस्से से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। भूकंप के झटके लगने के बाद बांग्लादेश की राजधानी ढाका समेत देश के कई शहरों, कस्बों और गांवों में लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।
बांग्लादेश, भारत, अफगानिस्तान समेत कई एशियाई देशों में पिछले कुछ माह के दौरान कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भारत के जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सितंबर माह में भूकंप के झटके दो बार महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3।6 मापी गई है। 22 सितंबर को भी भूकंप के झटके महसूस करने के बाद लोग अपने-अपने घरों से निकल आए थे।
इस महीने में जम्मू-कश्मीर दूसरी बार भूकंप के झटकों से दहला है। इससे पहले 11 सितंबर को जम्मू-कश्मीर में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि, इन हल्के झटकों ने भी जम्मू-कश्मीर के लोगों के दिलों में दहशत पैदा कर दी थी, तब भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 थी। भूकंप के झटके बहुत तेज नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद जब लोगों को महसूस हुए, तो वे घरों से बाहर निकल आए। इस दौरान किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था।