Select Date:

इन्फेक्शन को हल्के में मत लीजिए, डिमेंशिया हो जाएगा, ताजा स्टडी में हुए हैं चौंकाने वाले खुलासे

Updated on 21-10-2024 01:14 PM
नई दिल्ली: एक नई स्टडी में पता चला है कि जिन लोगों को पहले कभी गंभीर इन्फेक्शन हुआ हो, उन्हें दिमाग की बीमारी या कहें डिमेंशिया होने का खतरा ज्यादा होता है। यह स्टडी नेचर एजिंग नाम के जर्नल में छपी है। स्टडी में बताया गया है कि बैक्टीरिया और वायरस से होने वाले इन्फेक्शन दिमाग के आकार को घटा सकते हैं। रिसर्चर्स ने पाया है कि जिन लोगों को कोविड-19 हुआ था, उनके दिमाग के ग्रे मैटर की मोटाई और कुल आकार में इन्फेक्शन के छह महीने बाद कमी आई थी।

इन्फेक्शन से दिमाग पर भी असर

दूसरे स्टडीज से पता चला है कि जिन लोगों को बार-बार मुंह पर छाले निकलने की समस्या होती है, उनमें दिमाग के सफेद हिस्से के कमजोर होने की आशंका ज्यादा होती है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि उनके पास इस बात के कई सबूत हैं कि इन्फेक्शन सिर्फ शरीर को ही नुकसान नहीं पहुंचाते, बल्कि दिमाग की सेहत पर भी बुरा असर डालते हैं।

फोर्टिस अस्पताल में न्यूरोलॉजी के प्रमुख डॉ प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इन्फेक्शन के कारण शरीर में सूजन पैदा करने वाले पदार्थ रिलीज होते हैं। ये पदार्थ दिमाग की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं और उनकी मौत का कारण बन सकते हैं। इस प्रक्रिया को न्यूरोडीजेनेरेशन कहा जाता है, जिसमें दिमाग सिकुड़ने लगता है और उसकी कोशिकाएं मरने लगती हैं। इससे डिमेंशिया का खतरा बढ़ जाता है।

डॉ गुप्ता ने आगे बताया कि दिमाग का वह हिस्सा जो याददाश्त और सीखने के लिए जिम्मेदार होता है, वह इन्फेक्शन के कारण होने वाले नुकसान के प्रति ज्यादा संवेदनशील होता है। इससे याददाश्त कमजोर हो सकती है, सोचने की क्षमता प्रभावित हो सकती है और कम उ्रम्र में ही डिमेंशिया हो सकता है।

समय के साथ कमजोर होने लगती है याददाश्त

इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर में न्यूरोलॉजी के निदेशक डॉ एके सहानी ने बताया कि लगातार सूजन के कारण दिमाग में अमाइलॉइड-बीटा और टाऊ जैसे हानिकारक प्रोटीन जमा हो सकते हैं। ये प्रोटीन अल्जाइमर रोग और दूसरी दिमागी बीमारियों से जुड़े होते हैं। इसके अलावा, इन्फेक्शन के कारण दिमाग की कोशिकाओं पर दबाव पड़ता है और उन्हें ऊर्जा नहीं मिल पाती है। इससे दिमाग की कोशिकाएं मरने लगती हैं और समय के साथ याददाश्त कमजोर होने लगती है।

यह स्टडी इन्फेक्शन और दिमाग की सेहत के बीच गहरे संबंध को उजागर करती है। यह बताती है कि गंभीर इन्फेक्शन से बचाव कितना जरूरी है, खासकर बुजुर्ग लोगों के लिए जिनमें दिमाग की कमजोरी का खतरा ज्यादा होता है। दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए टीकाकरण, मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता और समय पर इलाज बहुत जरूरी है।

वैज्ञानिकों ने जांच में क्या पाया?

वैज्ञानिकों ने बाल्टीमोर लॉन्गिट्यूडिनल स्टडी ऑफ एजिंग के डेटा का विश्लेषण किया। इस स्टडी में दिमाग के आकार में बदलाव और 15 अलग-अलग इन्फेक्शन के इतिहास के बीच संबंध की जांच की गई। उन्होंने उन लोगों की तुलना की जिन्हें ये इन्फेक्शन हुए थे और जिन्हें नहीं हुए थे। नतीजों से पता चला कि छह इन्फेक्शन दिमाग के आकार में तेजी से कमी से जुड़े थे। ये इन्फेक्शन थे "इन्फ्लूएंजा, ह्यूमन हर्पीस वायरस संक्रमण (HHVs), निचले (LRTIs) और ऊपरी (URTIs) श्वसन तंत्र के संक्रमण, त्वचा और चमड़े के नीचे के संक्रमण, और विविध वायरल संक्रमण"।

एम्स में न्यूरोलॉजी विभाग की प्रमुख डॉ मंजरी त्रिपाठी ने कहा कि कई न्यूरोडीजेनेरेटिव बीमारियां आनुवंशिक होती हैं। इसका मतलब है कि ये बीमारियां पीढ़ी दर पीढ़ी चलती हैं। हालांकि, यह जरूरी नहीं है कि जिनके माता-पिता या दादा-दादी को ये बीमारियां रही हों, उन्हें भी ये हों। उन्होंने कहा कि कई कारणों से ये आनुवंशिक बीमारियां ट्रिगर हो सकती हैं। इनमें से एक कारण पिछला कोई इन्फेक्शन हो सकता है, चाहे वह हाल ही में हुआ हो या बहुत पहले।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 09 January 2025
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने 9 जनवरी को होने वाले स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट (SPADEX) को बुधवार को फिर टाल दिया। ISRO ने 2 स्पेस सैटेलाइट के बीच ज्यादा अंतर…
 09 January 2025
असम के जोरहाट पुलिस की 16 सदस्यों की टीम एक आरोपी को पकड़ने निकली और गूगल डायरेक्शन पर आगे बढ़ी। लेकिन रास्ता भटककर और नगालैंड के मोकोकचुंग जिले में पहुंच…
 09 January 2025
आंध्र प्रदेश के श्री तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात 9:30 बजे वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट काउंटर के पास भगदड़ मच गई थी। हादसे में एक महिला समेत 6 लोगों…
 09 January 2025
कोरोना वायरस जैसे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) के गुरुवार को 2 केस मिले हैं। पहला मामला उत्तर प्रदेश का है। लखनऊ में 60 साल की महिला पॉजिटिव पाई गई है। बलरामपुर…
 09 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओडिशा के भुवनेश्वर में 18वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल हुए। मोदी ने कहा- अप्रवासी जहां जाते हैं उसे अपना बना लेते हैं। इसके बावजूद…
 09 January 2025
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरंगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में 8 मजदूर पिछले 72 घंटे से फंसे हैं। एक मजदूर का शव बुधवार को निकाला गया…
 08 January 2025
 श्रावस्‍ती: श्रावस्ती में कबाड़ी नूरी बाबा को लेकर नए खुलासे हो रहे हैं। वह रमजान महीने में मुंबई में रहकर चंदा वसूल करता था। कभी बहाने से पश्चिम बंगाल तो कभी…
 08 January 2025
 गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सियासी महकमे में इन दिनों दिनों दिल्ली चुनाव की गूंज है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से गाजियाबाद में भी सियासी हलचल…
 08 January 2025
सीतामढ़ी: कोरोना वायरस के बाद देश एचएमपीवी वायरस को लेकर चिंतित है। कोरोना वायरस से देश को बड़ी जानमाल और आर्थिक क्षति उठानी पड़ी थी। यह वायरस चीन से फैला था।…
Advt.