Select Date:

सेना में कमीशनखोरी का खुलासा:CBI ने चंडीगढ़ स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की

Updated on 12-04-2025 12:54 PM

राजस्थान के बीकानेर में स्थित सेना के एक सेंटर में टेंडर दिलाने में कमीशनखोरी का मामला सामने आया है। CBI ने बीकानेर कैंट स्थित सेना की यूनिट में सुरक्षा उपकरणों की सप्लाई को लेकर हुई गड़बड़ी को लेकर चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें चंडीगढ़ की प्राइवेट फर्म, सैन्य अफसरों, जवानों और रक्षा लेखा विभाग के कई अधिकारियों की संलिप्तता बताई गई है।

CBI ने चंडीगढ़ स्थित विशेष कोर्ट में करीब 2 साल चली जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की है। इसमें कॉल रिकॉर्डिंग, रकम का ब्योरा और टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के सबूत दिए गए हैं। CBI जांच में सामने आया कि चंडीगढ़ की एमके एजेंसीज को सेना के लिए फ्लैप बैरियर, फुल हाई टर्न स्टाइल गेट्स और इनके सॉफ्टवेयर-हार्डवेयर सप्लाई करने का 24.77 लाख रुपए का टेंडर मिला था। चार्जशीट में इस बात का जिक्र है कि कंपनी के मालिक ने इस टेंडर के एवज में 87 हजार रुपए कमीशन के तौर पर दिए हैं।

इसमें से 2 प्रतिशत (लगभग 49,500 रुपए) राशि साउथ वेस्टर्न कमांड, जयपुर के इंटिग्रेटेड फाइनेंशियल एडवाइजर को दी गई। जबकि डेढ़ प्रतिशत कमीशन प्रिंसिपल कंट्रोलर ऑफ डिफेंस अकाउंट्स से जुड़े अधिकारियों तक पहुंचाया गया।

जेम पोर्टल के नियम रखे ताक पर चार्जशीट के अनुसार, टेंडर पास कराने के लिए कंपनी के मालिक ने पहले से संपर्क साधे बिचौलियों के जरिए उमाशंकर कुशवाहा और अन्य अधिकारियों को मोटी रकम रिश्वत के रूप में दी। जेम पोर्टल के नियमों को ताक पर रखकर टेंडर प्रक्रिया की गोपनीय जानकारी पहले ही लीक करने का भी जिक्र किया गया है। इतना ही नहीं, सेना के अन्य कार्यालयों द्वारा भी एमके एजेंसीज की फाइल पर कोई आपत्ति नहीं जताई गई।

कौन हैं उमाशंकर कुशवाहा? 1998 बैच के इंडियन डिफेंस अकाउंट्स सर्विस (IDAS) अधिकारी उमाशंकर प्रसाद कुशवाहा पर गंभीर आरोप हैं। उन्होंने अनुचित तरीके से फाइल को अप्रूव किया और दो प्रतिशत कमीशन लिया। उनका कार्यकाल लेह, इलाहाबाद, बेंगलुरु, मेरठ और दिल्ली के विभिन्न रक्षा कार्यालयों में रह चुका है। वर्ष 2015 से वे जयपुर में IFA के पद पर तैनात हैं।

रिश्वत की बातचीत की रिकॉर्डिंग भी आई सामने CBI द्वारा प्रस्तुत चार्जशीट में आरोपी जतिंदर सिंह बेदी और नायक संदीप सिंह राजपूत के बीच रिश्वत लेन-देन को लेकर की गई बातचीत की रिकॉर्डिंग भी जोड़ी गई है। इसमें बेदी, राजपूत को पैसे ट्रांसफर करने की बात करता है और राजपूत उसे जानकारी देता है कि रकम अभी रिफ्लेक्ट नहीं हुई है। यह रकम बाद में बिचौलियों के जरिए उमाशंकर कुशवाहा तक पहुंचाई गई।

जांच जारी, और खुल सकते हैं कई राज CBI ने स्पष्ट किया है कि यह मामला तो सिर्फ शुरुआत है। यूनिट-365 से संबंधित अन्य टेंडरों और कार्यों में भी गड़बड़ी की आशंका है, जिनकी जांच फिलहाल जारी है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 14 April 2025
भारत ने 30-किलोवॉट लेजर बेस्ड डायरेक्टेड एनर्जी वेपन (DEW) Mk-II (A) सिस्टम परीक्षण किया है, जो दुश्मन के फिक्स्ड-विंग ड्रोन, स्वार्म ड्रोन, मिसाइल और जासूसी सेंसर को कुछ ही सेकंड…
 14 April 2025
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के बाद मुश्किलों में घिर गए हैं। मोहाली के स्टेट…
 14 April 2025
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले की एक पटाखा फैक्ट्री में रविवार को आग लगने से धमाका हो गया। इससे फैक्ट्री में काम कर रहे आठ लोगों की जान चली गई।…
 14 April 2025
दिल्ली यूनिवर्सिटी के लक्ष्मीबाई कॉलेज की प्रिंसिपल का क्लास रूम की दीवारों पर गोबर का लेप लगाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। प्रिंसिपल प्रत्यूष वत्सला के मुताबिक यह…
 14 April 2025
2008 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सोमवार को चौथे दिन पूछताछ करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को NIA की पूछताछ में एक…
 14 April 2025
तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता और पूर्व सांसद कुणाल घोष ने मुर्शिदाबाद हिंसा के पीछे भाजपा और दूसरी राजनीतिक पार्टियों के होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- हमें इनपुट मिले हैं…
 14 April 2025
कर्नाटक में 5 साल की बच्ची से रेप की कोशिश, फिर उसकी हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार रात एनकाउंटर में मार गिराया। मुठभेड़ में एक सब इंस्पेक्टर…
 14 April 2025
गुजरात में इंडियन कोस्ट गार्ड (ICG) ने 300 किलो ड्रग्स जब्त की है, जिसकी कीमत करीब 1,800 करोड़ रुपए बताई जा रही है। जब्त ड्रग्स मेथामफेटामाइन हो सकता है। गुजरात…
 14 April 2025
मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 22 राज्यों में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट जारी किया है। झारखंड के कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं,…
Advt.