Select Date:

अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और केकेआर की टक्कर, जानें कैसी होगी पिच, रिकॉर्ड और प्लेइंग XI

Updated on 29-04-2025 01:27 PM
नई दिल्ली: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स अब इससे उबरने की कोशिश करेगी। दिल्ली कैपिटल्स का 10वां मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ है। आईपीएल 2025 का यह मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी मैदान पर पिछले मैच में दिल्ली को आरसीबी के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में अक्षर पटेल की अगुवाई दिल्ली की कोशिश होगी कि वह अपने घर में जीत की पटरी पर लौटे।
वहीं केकेआर के लिए इस सीजन में अब सभी मैच करो या मरो का हो चुका है। केकेआर की टीम अब तक कुल 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें से उसे सिर्फ 3 में जीत मिली है। ऐसे में प्ले ऑफ की रेस में बने रहने के लिए केकेआर को हर हाल में जीत हासिल करना होगा। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली कैपिटल्स 12 अंक लेकर प्ले ऑफ की दहलीज पर खड़ी है। दिल्ली की कोशिश होगी कि वह अंतिम चार में जगह बनाने के लिए एक और मजबूत कदम बढ़ाए, लेकिन उससे पहले आइए जानते हैं इन मैच के लिए कैसी होगी अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच, यहां का रिकॉर्ड और मौसम का मिजाज।
दिल्ली बनाम केकेआर, पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच के बारे में बात की जाए तो यह बल्लेबाजी के लिए मददगार मानी जाती है। यहां का आउटफील्ड भी काफी तेज रहता है और छोटी बाउंड्री के कारण खूब-चौके छक्के भी उड़ते हैं। यहां की पिच पर विकेट लेने के लिए गेंदबाजों को काफी संघर्ष करते हुए देखा गया है। सही लाइन और लेंथ उनके लिए एकमात्र हथियार होता, लेकिन स्पिन गेंदबाजी में बल्लेबाजों को यहां परेशान होते हुए देखा गया है, लेकिन ओस का प्रभाव रहा तो फिर स्पिनर भी यहां ज्यादा कुछ नहीं कर पाते हैं। ऐसे में दिल्ली और केकेआर के बीच होने वाला यह मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है।
क्या कहते हैं अरुण जेटली स्टेडियम के आंकड़े
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों की बात करें तो यहां अब कुल 92 मैच खेले जा चुके हैं, इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम को 44 मैचों में जीत मिली है, जबकि दूसरी पारी में खेलने वाली टीम को 47 बार जीत मिली है। इसके अलावा एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था। ऐसे में साफ है जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी उसकी पहली पसंद गेंदबाज का होगा। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का रहा है। इस मैदान का सर्वोच्च स्कोर 7 विकेट पर 266 रन का है। वहीं लोएस्ट स्कोर की बात की जाए तो 83 रन का है।
इस मैदान के आंकड़े के अलावा दिल्ली और केकेआर के बीच भी आईपीएल में हुई भिड़ंत पर नजर डालें तो दोनों के बीच कुल 33 मैच खेले गए हैं, जिसमें केकेआर का पलड़ा भारी रहा है। केकेआर ने दिल्ली के खिलाफ कुल 18 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दिल्ली को सिर्फ 15 सफलता मिली है। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की कोशिश होगी कि वह रिकॉर्ड को बेहतर करें।
कैसा रहेगा मैच के दौरान दिल्ली का मौसम
दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच मुकाबले के दौरान मौसम की बात की जाए तो वह साफ रहेगा। मैच के दौरान तापमान 36 डिग्री रहने की उम्मीद है। मंगलवार को सुबह से तेज हवा चलने के कारण थोड़ी ठंडक रहेगी। ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी। बारिश का अनुमान नहीं होने के कारण फैंस को पूरे 40 ओवरों का खेल देखने को मिलेगा

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
नई दिल्ली: बैलन डी'ओर फ्रांस की मैगजीन फ्रांस फुटबॉल द्वारा दिया जाने वाला एनुअल फुटबॉल अवॉर्ड है। यह खिलाड़ियों को पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता…
 19 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आगामी एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला किया है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने आने वाले महिला (इमर्जिंग वुमेन…
 19 May 2025
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के स्पिनर कुलदीप यादव का गुस्सा गुजरात टाइटंस (जीटी) के बल्लेबाज साई सुदर्शन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील पर अंपायर के फैसले के बाद फूट पड़ा। अंपायर…
 19 May 2025
नई दिल्ली: जॉन सीना ने भविष्य में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर अपनी राय दी है। कई सालों से जॉन सीना WWE के टॉप परफॉर्मर रहे हैं और रेसलमेनिया…
 19 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट कप्तानी को लेकर अटकलें तेज हैं। कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल प्रमुख हैं। रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद बुमराह…
 19 May 2025
नई दिल्ली: लोगन पॉल अब एक जाने-माने WWE सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने रेसलमेनिया 41 में एजे स्टाइल्स को हराया था। इससे WWE में उनकी जगह और भी मजबूत हो गई है।…
 19 May 2025
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री मारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। उसने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को लुंगी…
 17 May 2025
नई दिल्ली: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में अपने तीसरे…
 17 May 2025
नई दिल्ली: शुक्रवार रात जब दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर दूर भाला फेंका तो पूरे देश का सीना गर्व चौड़ा हो गया। नीरज ने पहली बार इस…
Advt.