बैतूल । एकात्ममानववाद के प्रणेता, चिंतक,विचारक भाजपा के प्रेरणास्त्रोत पं.दीनदयाल उपाध्याय की जयंती 25 सितंबर भारतीय जनता पार्टी जिले के सभी बूथ पर मनाएगी। पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने जयंती मनाने हेतू बनाए गए मंडल प्रभारी ,मंडल अध्यक्षो से आग्रह किया है कि सभी बूूथो पर जयंती पर कार्यक्रम हो इसकी चिंता करें। उन्हानेे कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय के विचारो पर चलकर ही भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति के विकास में प्रण प्राण से जुटी है। श्री शुक्ला ने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय के विचार जनमानस तक पहुंचे इसकी जिम्मेदारी प्रत्येक कार्यकर्ता की है। भाजपा ने बनाए मंडल प्रभारी - पं.दीनदयाल उपाध्याय की 25 सितंबर को जयंती मनाने हेतू भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने मंडल प्रभारी बनाए है। सभी मंडल प्रभारी, मंडल अध्यक्षो से समन्वय कर बूथ स्तर पर कार्यक्रम आयोजित करेगें। बैतूल गंज मंडल प्रभारी राजेन्द्र मालवीय, कोठीबाजार मनीष माथनकर, बैतूलग्रामीण विशाल बतरा, बडोरा हेमंत शर्मा, बैतूलबाजार जगदीश पंवार, आठनेर नगर किशोर मोहबे, आमला नगर वसंत बाबा माकोडे, आमला ग्रामीण दीपक सलूजा, मोरखा नरेश फाटे, सारनी विनय भावसार, सारनी ग्रामीण सतीश बडोनिया, घोडाडोगरी सुधाकर पंवार, चोपना राजेश आहूजा, पाढर आनंद प्रजापति, शाहपुर कांति यादव , भौंरा नरेन्द्र गढेकर, चिचोली नगर अबिजर हुसैन, चिचोली ग्रामीण इंद्रपाल पुण्डे, मुलताई नगर रंजीत सिंह, मुलताई ग्रामीण अतीत पंवार, प्रभात पटटन कृष्णा गायकी, मासोद देवीसिंह ठाकुर, दुनावा संजय अग्रवाल, भैसदेही नगर कमलेश सिंह, भैसदेही ग्रामीण शलभ वर्मा, भीमपुर राजसिंह परिहार, रतनपुर शंकर चढोकार, दामजीपुरा विजय शुक्ला एवं दीपक उइके को आठनेर ग्रामीण मंडल का प्रभारी बनाया गया है। इसी के साथ जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने बैतूल गंज एवं कोठीबाजार मंडल में समन्वय बनाने हेतू सतीश जौधलेकर , कैलाश धोटे, गीतेश बारस्कर, सावन्या शेषकर को जिम्मेदारी सौंपी है।