नई दिल्ली ।
दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) दिवंगत पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के सम्मान
में फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम रखेगा। डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन
मनचंदा ने कहा है कि दिवंगत पूर्व क्रिकेटर चौहान के सम्मान में कोटला मैदान पर दर्शकों
के एक स्टैंड को उनके नाम पर रखने के प्रस्ताव पर डीडीसीए की शीर्ष परिषद की अगली बैठक
में बात होगी। पूर्व सलामी बल्लेबाज चौहान का कोरोना महामारी के कारण हुए संक्रमण से
रविवार को निधन हो गया था। वह डीडीसीए के उपाध्यक्ष से लेकर मुख्य चयनकर्ता सहित कई
पदों पर रहे । मनचंदा ने कहा, ‘‘हमारे सदस्यों ने मांग की है कि डीडीसीए को चेतन जी
की याद में उनके सम्मान के लिये कुछ करना चाहिए। ऐसे में ज्यादातर सदस्य एक स्टैंड
का नाम उनके नाम पर रखने के पक्ष में हैं। मैं अगली शीर्ष परिषद की बैठक में यह मामला
उठाऊंगा।’’