फ्रांस में सभी लोगों का कोरोना टेस्ट फ्री, अपने पैसों से टेस्ट कराने पर मिलेगा रिफंड
Updated on
27-07-2020 09:59 PM
पेरिस। फ्रांस ने नागरिकों के लिए कोरोना वायरस का टेस्ट मुफ्त कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री ओलिवर वेरन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा जो भी कोरोना वायरस टेस्ट कराएगा, उसे रिफंड मिलेगा। वेरन ने कहा मैंने इस आशय के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।
उन्होंने कहा कि अब कोई भी अपने पैसे से कराए गए पीसीआर टेस्ट का पूरा भुगतान सरकार से वापस ले सकता है। उसके लिए डॉक्टर के आदेश या वैध वजह बताने की जरूरत नहीं है। बिना लक्षण वाले लोगों पर भी यह नियम लागू होगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते कोरोना केसेज पर चिंता जताते हुए कहा संक्रमण की सेकेंड वेव की बात करना अभी जल्दबाजी होगी। उन्होंने कहा हम इस वक्त सेकेंड वेव की बात नहीं कर सकते। एक चीज जरूर है, हमने पिछले कुछ दिनों में केसेज तेजी से बढ़ते देखे हैं जबकि लगातार 13 हफ्तों तक केसेज घट रहे थे।
उन्होंने युवाओं से सावधान रहने और वायरस को हल्के में न लेने की अपील की है। फ्रांसीसी युवा सामाजिक समारोहों को फिर से शुरू करना चाहते हैं। कोविड-19 की शुरुआत से लेकर अबतक फ्रांस में 217,801 केसेज आ चुके हैं। दुनियाभर की बात करें तो रविवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1।6 करोड़ के पार पहुंच गई। दुनिया में इस बीमारी 644,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका संक्रमण और मृतकों के मामले में पहले नंबर है जो क्रमश: 41,78,027 और 1,46,460 है। ब्राजील 23,94,513 संक्रमित मरीजों और 86,449 मौतों के साथ दूसरे नंबर पर है। मामलों के लिहाज से भारत तीसरे नंबर (13,85,635) पर है जिसके बाद रूस (805,332), दक्षिण अफ्रीका (434,200) का नंबर है। जिन देशों में अब तक कोरोना से 10,000 से अधिक मौतें हुई हैं उनमें ब्रिटेन (45,823), मेक्सिको (42,645), इटली (35,102), भारत (32,060), फ्रांस (30,195), स्पेन (28,432), पेरू (17,843), ईरान (15,484) और रूस (13,172) शामिल हैं।
साउथ कोरिया की संसद में शुक्रवार को प्रधानमंत्री और कार्यवाहक राष्ट्रपति हान डक-सू को महाभियोग चलाकर पद से हटा दिया गया। उन्हें हटाने के पक्ष में 192 वोट पड़े, जबकि…
सीरिया में बशर अल असद के राष्ट्रपति रहते बदनाम सेडनाया जेल में हजारों लोगों को मौत की सजा देने वाले टॉप मिलिट्री जज मोहम्मद कंजू अल-हसन को गिरफ्तार कर लिया…
अमेरिका के फ्लोरिडा में कम टिप मिलने से नाराज पिज्जा डिलीवरी गर्ल ने प्रेगनेंट महिला पर चाकू से 14 बार हमला किया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने 2 डॉलर यानी…
भारत और बांग्लादेश में लगातार बढ़ती तल्खी के बाद भी व्यापार जारी है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने भारत से चावल इंपोर्ट करना शुरू कर दिया है। बांग्लादेश ने भारत…
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी है। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा…
पाकिस्तान, चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है। यह दावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दो साल में पाकिस्तान…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक…
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक महिला की मेट्रो में आग लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क पुलिस…