भोपाल । प्रदेश के मंत्रालय (वल्लभभवन) में भी कोरोना ने प्रवेश कर लिया है। इससे पहले प्रदेश के राजभवन, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन में कोरोना वायरस की एंट्री हो चुकी है। मंत्रालय के पुराने भवन में संचालित वाणिज्यिक कर विभाग का बाबू जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। बताया जा रहा है कि 27 मई तक ऑफिस में काम करने के बाद बाबू अपने घर जबलपुर गया तो जांच में पॉजिटिव आ गया। शनिवार को यह खबर भोपाल पहुंचते ही मंत्रालय में हड़कंप मच गया। कर्मचारी संघ के नेता और कार्यकर्ता मंत्रालय के तीनों भवनों की सील करने की मांग को लेकर मुख्य सचिव से मिले। वाणिज्यिक कर विभाग ने बाबू के संपर्क में रहे 18 कर्मचारियों की सूची स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है। अब इन कर्मचारियों की जांच कराई जाएगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने भी स्वास्थ्य विभाग को गाइड लाइन के तहत कार्यवाही करने को कहा है। उधर, अब मंत्रालय के तीनों भवनों और परिसर को अंदर एवं बाहर से सैनिटाइज किया जाएगा। सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने बीते दिनों लॉकडाउन 4.0 की घोषणा के साथ सरकारी कार्यालय खोले हैं। इनमें 50 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है। सूत्र बताते हैं कि कोरोना पॉजिटिव आए संबंधित बाबू निर्धारित रोस्टर के मुताबिक ऑफिस आ रहे थे। तीन दिन पहले वे अपने घर जबलपुर गए तो रेड जोन जिले से आने के कारण खुद ही प्रशासन को सूचना दी। जांच में वे पॉजिटिव पाए गए। सामान्य प्रशासन विभाग ने संबंधित विभागों सहित कलेक्टर भोपाल को आवश्यक कार्यवाही करने को लिखा है। वहीं वाणिज्यिक कर और दूसरे विभागों के अफसरों से पॉजिटिव कर्मचारी के संपर्क में रहे अन्य कर्मचारियों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने को कहा है। वाणिज्यिक कर विभाग के अफसर को बाबू के पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी दो दिन पहले मिल गई थी पर अफसरों ने इसे छिपा लिया। संबंधित बाबू ने खुद अफसरों को इसकी सूचना दी थी। इस मामले में शासन का भी बड़ी असफलता सामने आई है। 28 मई को जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद भी शासन को यह जानकारी जबलपुर प्रशासन की बजाय मंत्रालय के कर्मचारी संघ से मिली। मामले में कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सुधीर नायक का कहना है कि शासन ने तीनों भवनों को सील नहीं किया तो संघ को इस पर गंभीरता से विचार करना पड़ेगा। उन्होंने नगरीय प्रशासन विभाग में 100 फीसदी कर्मचारियों को बुलाने पर भी आपत्ति ली। बाबू के पॉजिटिव होने की खबर मिलते ही मंत्रालयीन कर्मचारी संघ ने मंत्रालय में जन जागरण अभियान चलाया।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स पुरुषोत्तम त्रिपुरी ने कहा है कि दूसरों को बैंक खाते देने वाले यह कहकर नहीं बच सकते कि वे रिक्शा चलाते हैं…
पिछले महीने रायसेन जिले में एक टाइगर शहरी इलाके में घुस आया, पुलिस, प्रशासन और वन विभाग परेशान हो गए। जब टाइगर को पकड़ना मुश्किल हुआ तो ड्रोन का सहारा…
भोपाल के जेपी अस्पताल में भर्ती मरीजों को एमआरआई जांच के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही यह सुविधा अब अस्पताल में ही उपलब्ध होगी।इसके अलावा रेडियोलॉजी…
भोपाल के तीन बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने पिछले बुधवार को छापेमारी की। अब तक की जांच में सामने आया कि राजधानी के रातीबड़, नीलबड़, मेंडोरी, मेंडोरा और…
भोपाल/ग्वालियर । मध्य प्रदेश के भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त की कार्रवाई पूरी हो गई है। इसके बाद लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने आधिकारिक…
भोपाल: एमपी बोर्ड की बेस्ट ऑफ फाइव योजना को फिर से लागू कर दिया गया है। इसके तहत 10वीं बोर्ड के छह प्रश्नपत्रों में से पांच में पास होने वाले परीक्षार्थी…