बोस्टन । बड़ी सभाओं पर प्रतिबंध कर कोरोना वैश्विक महामारी को काफी हद तक काबू किया जा सकता है। वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन में यह दावा किया है। अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना को फैलाने में उन समारोहों की ‘‘बड़ी भूमिका है, जहां कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति कम से कम पांच या छह अन्य लोगों को संक्रमित करता है। इन समारोहों को ‘सुपर स्प्रेडिंग’ समारोह कहा जाता है। प्रकाशित अध्ययन में इस तरह के करीब 60 समारोहों का आकलन किया गया है।अध्ययन के निष्कर्ष में पाया गया है कि इस प्रकार के समारोहों की संख्या अपेक्षा से कहीं अधिक है। अध्ययन करने वालों में कई वैज्ञानिक भी शामिल हैं। वैज्ञानिकों ने अपने निष्कर्षों के आधार पर कोविड-19 संक्रमण को लेकर गणित का एक मॉडल विकसित किया है।मॉडल के अनुसार सभाओं में लोगों की संख्या 10 तक सीमित करने पर संक्रमण में काफी कमी आ रही है। अध्ययनकर्ता ने कहा कि अपेक्षा से कहीं अधिक संख्या में इस प्रकार के ‘सुपर स्प्रेडिंग’ समारोह हो रहे हैं। उन्होंने कहा, यदि हम ‘सुपर स्प्रेडिंग’ समारोहों को काबू कर सकते हैं,तब हम वैश्विक महामारी को काफी हद तक काबू कर सकते हैं। वैज्ञानिकों ने बताया कि औसतन, एक संक्रमित व्यक्ति करीब तीन अन्य लोगों को संक्रमित करता है।