वाशिंगटन । कोरोना से संक्रमित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है, कि उन्हें अब काफी बेहतर लग रहा है। ट्रंप ने अस्पताल से ट्वीट किया कि वापसी के लिए हम सब कड़ी मेहनत कर रहे हैं।मुझे वापस आना होगा क्योंकि हमें अभी भी अमेरिका को फिर से महान बनाना है। ट्रंप और मेलानिया ट्रंप के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि शुक्रवार को हुई थी।
इधर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, मैं अपने मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया के जल्द से जल्द स्वस्थ होने और उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं। दरअसल, व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप की निजी सलाहकार होप हिक्स भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो गई थीं। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी उनकी निजी सलाहकार के कोरोना के शिकार होने के बाद उन्होंने और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप ने भी कोरोना का टेस्ट करवाया।
ध्यान रहे कि जब कोरोना का फैलाव होना शुरू हुआ और अमेरिका में स्थिति गंभीर हो रही थी तब भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप कई समारोहों और सार्वजनिक कार्यक्रमों में मास्क नहीं पहनते थे और उन्होंने कहा था कि मैं इसकी जरूरत नहीं समझता।हालांकि बाद में उन्होंने मास्क उपयोग करना शुरू कर दिया था।