चीन का दावा- सितंबर के बाद कभी भी बाजार में उतार सकते हैं कोरोना वायरस का वैक्सीन
Updated on
09-06-2020 08:25 PM
पेइचिंग। कोविड-19 के जनक कहलाने वाले चीन नए अब इसके संक्रमण की रोकथाम करने वाले वैक्सीन को तैयार करने का दावा किया है। चीन के एक शीर्ष वैज्ञानिक ने कहा कि संक्रमितों के इलाज के लिए यह वैक्सीन सितंबर के बाद कभी भी बाजार में उतारा जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हर्ड इम्यूनिटी नहीं बल्कि वैक्सीनाइजेशन ही प्रमुख समाधान होगा। उन्होंने कहा कि इस वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है और जल्द ही हम इसको लेकर बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
चीन के प्रमुख चिकित्सा सलाहकार डॉ. झोंग नानशान ने कहा कि हम कोरोना वायरस के कई वैक्सीन पर काम कर रहे हैं। इनमें से कई टीके सितंबर से लेकर दिसंबर के बीच अस्पतालों में इलाज के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। ज्ञात हो कि ऐसी ही घोषणा चीन के सेंटर फॉर डिजीज प्रिवेंशन एंड कंट्रोल के महानिदेशक डॉ. गाओ फू ने भी पहले की थी। डॉ. गाओ ने अप्रैल के अंत में कहा था कि चीन सितंबर तक घातक बीमारी के लिए एक सफल टीका लगाने की उम्मीद कर रहा है। उन्होंने कहा था कि वैक्सीन का उपयोग वायरस के एक नई लहर को रोकने के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि वैक्सीन या विशिष्ट दवा विकसित करने में हमेशा समय लगता है। क्योंकि इसके इस्तेमाल से पहले हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे द्वारा बनाई जा रही वैक्सीन सुरक्षित और कारगर है। डॉ. झोंग नानशान ने ब्रिटिश सरकार की हर्ड इम्यूनिटी थ्योरी पर चिंता जताई।
उन्होंने कहा कि इससे लाखों लोगों के जीवन को खतरा हो सकता है। इससे बचने के लिए टीकाकरण के अलावा कोई उपाय नहीं है। कोरोना वायरस के खिलाफ चीन की लड़ाई का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किए गए डॉक्टर झोंग ने कहा कि हर्ड इम्यूनिटी उस स्थिति को बताता है जहां लोगों ने एक बीमारी के प्रति प्रतिरक्षा हासिल कर ली है। चीनी सर्च इंजन बंधु के लाइव स्ट्रीमिंग हेल्थ कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि हर्ड इम्यूनिटी पाने के लिए एक देश को अपनी आबादी के 60 से 70 फीसदी लोगों को संक्रमित करने की जरुरत है। उन्होंने आशंका जताई कि हो सकता है कि इनमें से 7 फीसदी से ज्यादा लोगों की मौत हो जाए। इतनी बड़ी संख्या में कोई भी देश मौत को बर्दाश्त नहीं कर सकता। यह तरीका चौंकाने वाला और बहुत खतरनाक है।
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को पनामा नहर को फिर से अमेरिकी कंट्रोल में लेने की धमकी दी है। ये नहर कैरेबियन देश पनामा का हिस्सा…
पाकिस्तान, चीन से 40 J-35A फाइटर जेट्स खरीदने की तैयारी कर रहा है। यह दावा पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन दो साल में पाकिस्तान…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड अपने शपथ ग्रहण से पहले लगातार अपने सहयोगी और पड़ोसी देशों को परेशान करने वाले बयान करने वाले बयान दे रहे हैं। NYT के मुताबिक…
अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में रविवार को एक महिला की मेट्रो में आग लगाकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। न्यूयॉर्क पुलिस…
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद की पत्नी अस्मा अल असद ने तलाक के लिए अर्जी दी है। इजराइली अखबार यरुशलम पोस्ट के मुताबिक, सीरिया की सत्ता से बाहर…
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद से विपक्षी नेता आरोप लगा रहे हैं कि इस सरकार में राष्ट्रपति की असल ताकत इलॉन मस्क के पास होगी। कुछ लोगों…
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के सलाहकार महफूज आलम के विवादित पोस्ट पर भारत ने शुक्रवार को कड़ी आपत्ति जताई है। महफूज ने 16 दिसंबर को एक…