मुख्यमंत्री श्री चौहान 63 हजार नवीन हितग्राहियों को वितरित करेंगे किसान क्रेडिट कार्ड
Updated on
22-09-2020 02:17 AM
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश में मनाये जा रहे गरीब कल्याण सप्ताह अन्तर्गत 22 सितंबर मंगलवार को 63 हजार कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालक हितग्राहियों को नवीन किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किये जायेंगे। "सबको साख-सबका विकास" राज्य-स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रात: 11:30 बजे मिन्टो हॉल में करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में प्रदेश के किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण प्रदान करने के लिये सहकारी बैंकों/समितियों को 800 करोड़ रूपये की शासकीय सहायता भी उपलब्ध कराई जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश के किसानों, पशुपालकों, मत्स्य पालकों की आय को दोगुनी करने का संकल्प है। इसके लिए प्रदेश में इस प्रकार की साख योजनाएं बनाई और क्रियान्वित की गईं हैं, जिससे वे समृद्ध हों। मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहां शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर किसानों को फसल ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही पशुपालकों को कार्यशील पूंजी के लिए तथा मत्स्य पालकों को व्यवसाय के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसान कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान का नारा है "सबको साख, सबका विकास" और वे इस उद्देश्य को पूरा करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों से सीधा संवाद भी किया जाएगा। इस अवसर पर अपेक्स बैंक द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिये एक करोड़ रूपये की राशि भेंट की जाएगी। कार्यक्रम का क्षेत्रीय न्यूज चैनल्स और सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।
सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने कहा है कि किसानों, पशुपालकों और मत्स्य पालकों का विकास करना प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राज्य सरकार उन्हें आर्थिक सुदृढ़ता प्रदान करने के लिये क्रेडिट कार्ड और शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने के लिये सहकारी बैंकों को आवश्यक राशि भी उपलब्ध करा रही है।
कार्यक्रम से जुड़ने के लिये मेपआईटी ने भेजे रिकार्ड 2 करोड़ मेसेज
"सबको साख-सबका विकास" की भावना से आयोजित इस कार्यक्रम में आम लोगों के जुड़ने के नये कीर्तिमान स्थापित होंगे। प्रमुख सचिव सहकारिता श्री उमाकांत उमराव ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा मेपआईटी (MAPIT) के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ने हेतु फ्री-रजिस्ट्रेशन के लिये लगभग 2 करोड़ लोगों को मेसेज भिजवाये गये हैं। इसके लिये जरूरी डाटा मेपआईटी को उपलब्ध कराया गया है।
इन प्लेटफार्म पर देखें "लाइव"
कार्यक्रम को Webcast.gov.in/mp/cmevents, डी.डी. मध्यप्रदेश, फेसबुक पर @CMMadhyapradesh एवं @JansamparkMP, ट्विटर पर CMMadhyapradesh, एवं JansamparkMP,यू-ट्यूब पर Youtube.com/JansamparkMP तथा इंस्टाग्राम पर JansamparkMP पर लाइव देखा जा सकता है।
12 लाख लोग जुड़ेंगे लाइव टेलीकास्ट से
प्रमुख सचिव सहकारिता श्री उमराव ने बताया कि "सबको साख-सबका विकास" थीम अन्तर्गत 22 सितंबर को आयोजित होने वाले सहकारिता विभाग के कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने के लिये 40-45 हजार स्थानों पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था करवाई गई है, जिसमें लगभग 12 लाख लोग जुड़ेंगे। साथ ही कार्यक्रम में 15 लाख लोगों को मायगोव (Mygov) के माध्यम से सीधे जोड़ने के लिये वेबलिंक भी भेजी गई है। कार्यक्रम से जुड़ने वाली संख्या के मान से यह एक नया कीर्तिमान होगा।
राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) में आज से छात्राओं के लिए इंफोसिस रिक्रूटमेंट पूल ड्राइव होने जा रही है। इस ड्राइव में आरजीपीवी से संबद्ध सभी कॉलेजों के बीटेक, एमई,…
बीजेपी के जिलाध्यक्षों को लेकर दिल्ली में मंगलवार रात और बुधवार दिन भर मंथन चला। बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बीजेपी…
भोपाल। मध्य प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा कथित टेरर फंडिंग मामले में हिरासत में लिए गए एक युवक की गुरुग्राम के एक होटल से कूदने पर मौत हो गई है।…
भोपाल। यात्रियों की यात्रा को सुगम, सुरक्षित और आरामदायक बनाने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इस कड़ी में लालकुआ - क्रांतिवीर…
भोपाल। छह साल बाद स्पा सेंटरों पर हुई भोपाल पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने पुलिसकर्मियों की पोल खोलना शुरू कर दी है। छापामार कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जिन आरोपितों को…
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार इस बार शराब नीति में परिवर्तन करेगी। अभी तक दुकानों के समूह बनाकर नीलामी की जाती थी लेकिन वर्ष 2025-26 के लिए एकल दुकान की नीलामी होगी।…