5 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं शानदार बाइक बीएस6 महिंद्रा मोजो 300 एबीएस
Updated on
23-07-2020 06:07 PM
नई दिल्ली । महिंद्रा टू-वीलर्स ने बीएस6 महिंद्रा मोजो 300 एबीएस की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। 5 हजार रुपये में कंपनी की डीलरशिप से बाइक बुक की जा सकती है। अपडेटेड महिंद्रा मोजो को जल्द लांच किया जाएगा। महिंद्रा टू-वीलर्स ने हाल में टीजर जारी कर इसकी जानकारी दी है। महिंद्रा मोजो 300 की मार्केट में सीधी टक्कर बजाज ऑटो की डॉमिनार 250 से होगी।
अपडेटेड मोजो में बीएस4 मॉडल वाला 295सीसी, सिंगल-सिलिंडर,फ्यूल-इंजेक्टेड, ऑयल-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो अब बीएस6 कम्प्लायंट होगा। अपग्रेटेड इंजन के आउटपुट की जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हालांकि, बीएस4 वर्जन में यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 26 बीएचपी की पावर और 5,500 आरपीएम पर 28 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। उम्मीद है कि बीएस6 वर्जन में भी इंजन का आउटपुट बीएस4 के बराबर ही रहेगा। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
नए कलर ऑप्शन
लॉन्चिंग से पहले बीएस6 मोजो की तस्वीरें जारी कर चुकी है,इससे साफ हुआ है कि बाइक कई कलर ऑप्शन में आएगी। इनमें गार्नेट ब्लैक, रूबी रेड, ब्लैक पर्ल, और रेड ऐगट कलर शामिल हैं। रूबी रेड और रेड ऐगट ड्यूल-टोन, जबकि अन्य दोनों सिंगल टोन कलर हैं। गार्नेट ब्लैक और रूबी रेड कलर ऑप्शन में बाइक के वील्ज पर रेड पिन्स्ट्राइप मिलेगी, जबकि अन्य दोनों कलर के साथ ब्लैक वील्ज हैं।
डिजाइन और स्टाइलिंग में बड़े बदलाव नहीं
बीएस6 मोजो की डिजाइन और स्टाइलिंग काफी हद तक पुराने मॉडल की तरह ही रहेगी। अपडेटेड मोजो बाइक ड्यूल-पॉड क्लस्टर के साथ सिग्नेचर हेडलैम्प काउल, साइड पैनल पर 300 एबीएस स्टिकर, चौड़े हैंडलबार और लंबी सिंगल-पीस सीट के साथ आएगी। बाइक के एक्सटेंडेड टैंक श्राउड पर 'बीएस6' का बैज दिया गया है।
नई दिल्ली: भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने बड़ा ऐलान किया है। यूपीआई पेमेंट्स अब KYC वेरिफाइड प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट्स (PPIs) से भी हो सकेंगे। पीपीआई में फोनपे, पेटीएम, गूगल पे जैसे…
नई दिल्ली: इंटीरियर डिजाइनर और उद्यमी सुजैन खान ने मुंबई के पॉश इलाके जोगेश्वरी वेस्ट में एक प्रॉपर्टी किराए पर ली है। यह प्रॉपर्टी 2,300 वर्ग फुट में फैली है।…
आज यानी 28 दिसंबर को भारत के 2 बड़े बिजनेस टायकून्स का जन्मदिन है। रतन टाटा... एक ऐसी शख्सियत जिन्होंने उन्हें सौंपी गई विरासत को एक नए मुकाम पर पहुंचाया।…
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…