बैतूल ।भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला ने बस आपरेटर्स का पांच माह का पूरा और सिंतबर माह का आधा वाहन कर माफ किए जाने का स्वागत करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आभार व्यक्त किया है। श्री शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणा पर प्रदेश के परिवहन मंत्रालय ने इस सबंध में आदेश जारी कर दिए है। जिसके तहत 1 अप्रेल 2020 से 31 अगस्त 2020 की अवधि का देय मासिक वाहन कर पूर्णतः माफ कर दिया गया है। साथ ही माह सितंबर 2020 के वाहन कर में पचास प्रतिशत की छुट दी गई है। इसके अलावा वाहन कर जमा करने की अवधि भी 30 सितंबर तक बढाई गई है। श्री शुक्ला ने कहा कि कोरोना काल में बसे नही चलने से बस आपरेटर्स को काफी नुकसान सहना पडा है। बस संचालक भी प्रदेश सरकार से इस अवधि का वाहन कर माफ करने की मांग कर रहे थे। प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने बस संचालको की मांगो पर विचार कर वाहन कर माफ करने का फैसला लेकर बस संचालको को सौगात दी है। श्री शुक्ला ने सरकार के निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान का आभार व्यक्त किया है।