लॉस एंजेलिस । पॉप स्टार बेबे रेक्सा हॉलीवुड में एक अभिनेत्री के तौर पर डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। वह जल्द ही क्रिस्टन बेल अभिनीत एक क्राइम कॉमेडी 'क्वीनपिंस' में नजर आएंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में रेक्सा के किरदार का नाम टेम्पे टीना है, जो एक कंप्यूटर हैकर है। यह फिल्म एक सबसे बड़े नकली कूपन घोटाले की सच्ची घटना से प्रेरित है। एसटीएक्स फिल्म्स मोशन पिक्चर्स ग्रुप के चेयरमैन एडम फोगेलसन ने कहा कि "यह बेबे के लिए डेब्यू करने लायक एक परफेक्ट फिल्म है। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं। एक इंटरनेशनल सुपरस्टार हैं। टेम्पे टीना के किरदार में उन्हें हमने काफी पसंद किया है, जो कि एक कुशल कंप्यूटर हैकर हैं, जो हमारी अभिनेत्रियों को उनके कूपन स्कैम में मदद दिलाती है।" बता दें कि यह फिल्म एरोन गौडेट और गीता पुल्लापिली द्वारा लिखित और निर्देशित है। इस फिल्म में विंस वॉन, पॉल वाल्टर हौसर और किर्बी हॉवेल-बैप्टिस्ट भी नजर आऐंगे। इस फिल्म का निर्माण एसटीएक्स फिल्म्स द्वारा किया जाएगा।