Select Date:

ऑस्ट्रेलिया और ईरान ने अपने यहां कैद एक-दूसरे के नागरिकों को रिहा किया

Updated on 28-11-2020 12:14 AM

तेहरान ऑस्ट्रेलिया और ईरान ने कथित तौर पर अपने यहां कैद एक-दूसरे के नागरिकों को रिहा किया है। इस एक्सचेंज में ऑस्ट्रेलिया की 33 साल की ऐकडेमिक काइली मूर-गिलबर्ट  भी आजाद की गई हैं। उनकी रिहाई पर प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने राहत मिलने की बात कही है। गिलबर्ट को जासूसी के आरोप में दो साल से ज्यादा के लिए जेल में बंद कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलिया ने भी ईरान के तीन नागरिकों को आजाद किया है। हालांकि, मॉरिसन ने एक्सचेंज की पुष्टि नहीं की है। दरअसल, ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि ईरान पश्चिमी देशों से अपनी मांग पूरी कराने के लिए उनके नागरिकों को कैद कर लेता है और यह एक्सचेंज भी इसी लिए किया गया। गिलबर्ट ने अपनी रिहाई के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरकार और राजनयिकों के साथ उन समर्थकों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके आजादी के लिए आंदोलन छेड़ रखा था। उन्होंने कहा कि उनके मन में ईरान और वहां के बहादुर लोगों के लिए सम्मान और प्यार है। गिलबर्ट मेलबर्न यूनिवर्सिटी में मिडिल ईस्टर्न स्टडीज की लेक्चरर थीं। वह 2018 में ऐकडेमिक कॉन्फ्रेंस के लिए तेहरान गई थीं और वापस आते वक्त उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उन्हें जासूसी के आरोप में 10 साल की सजा देकर कुख्यात एविन जेल भेज दिया गया।

गिलबर्ट के अलावा पश्चिमी देशों के कई नागरिकों को ईरान में जासूसी के आरोप में कैद कर लिया जाता है। संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं का मानना है कि ऐसा जानबूझकर पैसे या पश्चिम से किसी और तरह की मांग पूरी कराने के लिए किया जाता है। तेहरान इस दावे का खंडन करता आया है। गिलबर्ट ने मॉरिसन को लिखे अपने पत्र में कहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की सरकार से बदले में कुछ मांगने के लिए जेल भेजा गया था। गिलबर्ट को रिहा करने के लिए ईरान के ऊपर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ता जा रहा था। वह कई बार भूख हड़ताल पर गईं और कई बार लंबे वक्त के लिए सॉलिटरी कन्फाइनमेंट दिए जाने पर उनकी सेहत गिरने लगी। देश की खचाखच भरी जेलों में जब कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ने लगा तो उन्हें कारचक जेल भेजा गया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सरकार से उन्हें रिहा कराने के लिए और मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि उनके अधिकारों का हनन किया जा रहा है और मानसिक यातनाएं दी जा रही हैं। गिलबर्ट को हिरासत में लेने से ईरान और पश्चिम के बीच तनाव बढ़ गया था। अमेरिका ने बगदाद में एक टॉप ईरानी जनरल को मार दिया था जिसके जवाब में ईरान ने अमेरिका के मिलिट्री बेस पर हमला कर दिया था। ईरान के टीवी ने फुटेज जारी किया जिसमें हिजाब पहने गिलबर्ट वाइट एयरक्राफ्ट में बैठतीं दिखाई गई। वहीं जिन ईरानी नागरिकों को छोड़ा गया है। उन्हें 'इकनॉमिक ऐक्टिविस्ट' बताया गया है. दावा किया जा रहा है कि उनकी पहचान छिपाने के लिए उन्हें बेसबॉल कैप, सर्जिकल मास्क और आउटफिट पहनाया गया।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 11 January 2025
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी इतिहास में सजा पाने वाले पहले राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्हें आज यानी शुक्रवार को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने के…
 11 January 2025
अमेरिका और जापान ने शुक्रवार को रूस के खिलाफ एक्शन लेते हुए कई नए प्रतिबंधों का ऐलान किया। रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिका ने रूस की 200 से ज्यादा कंपनियों और…
 10 January 2025
सीरिया में सेना के उच्च पदों जैसे ब्रिगेडियर जनरल और कर्नल पर उइगर लड़ाकों को नियुक्त करने को लेकर चीन ने चिंता जाहिर की है। ये लड़ाके चीन के उइगर…
 10 January 2025
लेबनान में आर्मी कमांडर जोसेफ औन को नया राष्ट्रपति चुना गया है। गुरुवार को संसद में हुई दो राउंड की वोटिंग के बाद 60 साल के औन को नई जिम्मेदारी…
 10 January 2025
अमेरिका में कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से अब तक 1900 इमारतें जलकर खाक हो चुकी हैं। आग इतनी भयानक है कि इससे हॉलीवुड स्टार्स…
 10 January 2025
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तीन हिंदू युवकों को अगवा कर लिया गया है। अगवा करने वाले अपराधियों ने पुलिस से उनके साथियों को रिहा करने की मांग की है।…
 10 January 2025
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में 2023 में हत्या के मामले में गिरफ्तार चार भारतीय आरोपियों को जमानत मिलने की बात गलत निकली है। कनाडा की सबसे बड़ी न्यूज…
 10 January 2025
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे के बाद लिबरल पार्टी के हिंदू नेता चंद्रा आर्या ने पीएम पद के लिए दावेदारी पेश की है। चंद्रा आर्या भारतीय…
Advt.