वॉशिंगटन। चीन से बढ़ते खतरे को देखते हुए अमेरिका ने अपनी नौसेना को और ताकतवर बनाने का ऐलान किया है। रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने यूएस नेवी के फ्यूचर फ्लीट प्लान की घोषणा करते हुए कहा कि हम आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में अटैक सबमरीन फोर्स का निर्माण करेंगे। उन्होंने कहा कि परमाणु शक्ति से चलने वाली भारी भरकम एयरक्राफ्ट कैरियर की तुलना में हम छोटे छोटे एयरक्राफ्ट कैरियर्स का निर्माण करेंगे। इससे दुनिया के अधिक से अधिक क्षेत्रों में हमारी मौजूदगी सुनिश्चित हो सकेगी।
सेंटर फॉर स्ट्रेटेजिक एंड बजटरी असेसमेंट में एक ऑनलाइन इवेंट के दौरान मार्क एस्पर ने बैटल फोर्स 2045 की रूपरेखा को सामने रखा। उन्होंने कहा कि हम साल 2045 तक 500 मानवयुक्त और मानव रहित जहाजों के बेड़े को तैयार कर लेंगे। इसके अलावा साल 2035 तक 355 ट्रेडिशनल बैटल फोर्स को भी प्राप्त करने की योजना है। उन्होंने कहा कि इसको संचालित करने के लिए हम छोटे और मानव रहित जहाजों में भारी निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि इस फ्लीट में 70 से 80 की संख्या में न्यूक्लियल पॉवर्ड अटैक सबमरीन्स का दस्ता भी होगा। उन्होंने यह भी कहा कि हमें एक साल में वर्जीनिया क्लास के तीन अटैक सबमरीन का उत्पादन जल्द से जल्द शुरू कर देना चाहिए। हम हमलावर पनडुब्बियों के एक बड़े बेड़े को तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे पार लॉस एंजिलिस क्लास की पांच से छह पनडुब्बियां पहले से ही है। हम उन्हें और उन्नत बनाएंगे और एसएसएन क्लास की परमाणु अटैक पनडुब्बियों की संख्या पर जोर देंगे।