औरंगाबाद । राष्ट्रीय
विमानन कंपनी एयर इंडिया
की औरंगाबाद से
मुंबई की उड़ान
सेवाएं 15 सितंबर से फिर
शरू होंगी। औरंगाबाद
से मुंबई के
लिए एयर इंडिया
की सप्ताह में
तीन उड़ानें होंगी।
कोरोना वायरस महामारी की
वजह से दोनों
शहरों के बीच
उड़ानों को स्थगित
कर दिया गया
था। एयरलाइन का
औरंगाबाद हवाईअड्डे से दिल्ली
और हैदराबाद के
लिए परिचालन पहले
ही शुरू हो
चुका है। औरंगाबाद
हवाईअड्डे के एक
अधिकारी ने बताया
कि एयर इंडिया
की मुंबई-औरंगाबाद-मुंबई की उड़ानें
15 सितंबर से शुरू
हो रही हैं।
इस मार्ग पर
उड़ानों का परिचालन
मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार
को किया जाएगा।
ये उड़ानें 24 अक्टूबर
तक परिचालन में
रहेंगी।