Select Date:

सुतर्रा में हसदेव फूड प्रोसेसिंग पार्क के लिए तेज हुई गतिविधियां

Updated on 09-06-2020 08:29 PM
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बीज निगम के अधिकारियों के साथ की उच्च स्तरीय बैठक
पहले चरण में मल्टीगे्रन चिप्स, फ्लैक्स, नगेट्स सहित सुगंधित धान, महुआ और काजू प्रोसेसिंग यूनिट लगाने की तैयारी
कोरबा। आने वाले दिनों में कोरबा जिले में मल्टीगे्रन चिप्स, फ्लैक्स, नगेट्स, मिलेट्स के साथ-साथ सुगंधित धान, महुआ और काजू प्रोसेसिंग का काम शुरू होने वाला है। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने सुतर्रा में हसदेव फूड प्रोसेसिंग पार्क की स्थापना के लिए गतिविधियां तेज कर दी हैं। उन्होंने आज इस पार्क की स्थापना के लिए छत्तीसगढ़ राज्य कृषि एवं बीज विकास निगम के अधिकारियों के साथ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में उच्च स्तरीय बैठक की। श्रीमती कौशल ने बैठक में फूड प्रोसेसिंग पार्क में पहले चरण में मिलेट्स-मल्टीग्रेन, सुगंधित धान, काजू और महुआ के प्रसंस्करण के लिए यूनिट स्थापना पर अधिकारियों से गहन चर्चा की। कोरोना संक्रमण के माहौल के बाद अब हसदेव फूड प्रोसेसिंग पार्क स्थापना की गतिविधियों में तेजी आई है। इस प्रोसेसिंग पार्क के बन जाने से कोरबा जिले के किसानों को उनकी फसलों तथा वनोपजों का सही दाम मिल सकेगा तथा उनके लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कटघोरा विकासखण्ड के सुतर्रा में कृषि किसान केन्द्र लगी लगभग 5 एकड़ जमीन इस फूड प्रोसेसिंग पार्क लिये पहले ही चिन्हांकित कर ली गई है। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ श्री कुंदन कुमार, उपसंचालक कृषि श्री श्यामकुंवर, एसडीएम कटघोरा श्रीमती सूर्यकिरण और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहें।
कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बैठक में पहले चरण में लघु धान्यों और मल्टीगे्रन प्रोसेसिंग से बनने वाले उत्पादों जैसे चिप्स, फ्लैक्स, नगेट्स, चिक्की आदि की यूनिट्स लगाने पर जोर दिया। उन्होंने इन यूनिट्स के लिए विस्तृत कार्य योजना, स्थापना लागत, कच्चे माल की आपूर्ति सहित बने उत्पादों की मार्केटिंग आदि की पूरी योजना एक सप्ताह में प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने बताया कि जिले में किसानों तथा वनोपज संग्रहण करने वाले ग्रामीणों की आय बढ़ाने के लिये यह पार्क बनाया जा रहा है। इस पार्क में आगे के वर्षों में मक्का, चिरौंजी, बेल की प्रोसेसिंग के लिये भी मशीनों के साथ कर पूरी इकाई स्थापित की जायेगी। दूसरे चरण में यहाॅं बटन तथा आयस्टर मशरूम के उत्पादन के लिये भी इकाईयां होगी तथा किसानों को इनके उत्पादन प्रोसेसिंग का प्रशिक्षण भी मिलेगा। श्रीमती कौशल ने बताया कि कृषि विज्ञान केन्द्र से लगी जमीन पर इस फूड प्रोसेसिंग पार्क की स्थापना से उसकी कार्यक्षमता भी बढ़ेगी तथा फूड प्रोसेसिंग के लिये नये तकनीकों का भी विकास हो पाएगा। कलेक्टर श्रीमती कौशल ने बताया कि हसदेव फूड प्रोसेसिंग पार्क में ही किसानों से उनकी उपज-वनोत्पाद खरीदने की भी व्यवस्था रहेगी। इसमें प्रोसेसिंग के उपरांत बने उत्पादों की जन सामान्य को बिक्री के लिये सुव्यवस्थित बाजार भी बनाया जाएगा। इस पार्क की इकाईयों से प्रोसेस्ड उत्पादों को जिले तथा राज्य से बाहर भेजने की भी व्यवस्था की जायेगी। किसानों को उनकी उपजों का सही दाम मिल सके, इसके लिये बाजार व्यवस्था का अध्ययन कर राज्य व राज्य से बाहर इन उत्पादों की मांग अनुसार मार्केटिंग की जायेगी।
कलेक्टर ने कहा कि इस फूड प्रोसेसिंग पार्क के स्थापित हो जाने से उसमें जिले के युवा-बेरोजगारों तथा ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी। कलेक्टर ने इस पार्क के लिये जमीन का चिन्हांकन करते हुये उसके हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने बैठक में प्रारंभिक तौर पर फैंसिंग, पानी की उपलब्धता, बिजली आदि की व्यवस्था के लिये उपस्थित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 April 2025
जशपुरनगर। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने शुक्रवार को जशपुर के पोड़ी में सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व…
 19 April 2025
सारंगढ़ । काँग्रेस पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ताराचंद देवांगन ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर साहू धर्मशाला में कार्यकर्ता सम्मेलन और परिचय समारोह का आयोजन किया गया,…
 19 April 2025
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में चल रहे प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार-2025 के पहले चरण में 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक लोगों से प्राप्त आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही…
 19 April 2025
अम्बिकापुर। प्रदेश में “मोर दुआर साय सरकार“ महाअभियान पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लिए आवास प्लस 2.0 का सर्वे जारी है। इस अभियान का…
 19 April 2025
मोहला। छत्तीसगढ़ प्रदेश का नाम देशभर में एक और अवार्ड से सम्मानित होने पर गौरवान्वित हुआ है। जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी को प्रधानमंत्री कृषि फसल बीमा योजना के अंतर्गत आल ओवर परफॉर्मेंस…
 19 April 2025
जशपुरनगर। मधेश्वर महादेव पहाड़ क्षेत्र एवं मयाली ईको पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने के लिए कलेक्टर रोहित व्यास ने शुक्रवार को परियोजना निर्माण पर परिचर्चा हेतु बैठक आयोजित की। इस बैठक…
 19 April 2025
राजनांदगांव। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के पहचान एवं सर्वेक्षण के लिए चलाए जा रहे मोर दुआर साय सरकार महाभियान के तहत जिला पंचायत सदस्य श्री गोपाल भूआर्य द्वारा…
 19 April 2025
राजनांदगांव । प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस 2.0 सर्वेक्षण के तहत जिला पंचायत सदस्य जागृति चुन्नी यदु द्वारा जनपद पंचायत डोंगरगांव के ग्राम पंचायत माथलडबरी में मंजूषा जोगीराम केंवट का…
 19 April 2025
भिलाई। रेणुका इन्टरटेनमेंट एवं आर के फिल्म के बेनर तले बनने वाली छत्तीसगढी कॉमेडी फिल्म जय-वीरू का शुभ मुहुर्त छॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता रियाज खान के कार्यालय 244 ढिल्लन काम्पलेक्स में…
Advt.