ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाला शेयर, एक लाख के बना दिए 6 लाख रुपये, रोज लग रहा अपर सर्किट
Updated on
28-11-2024 04:36 PM
नई दिल्ली: शेयर मार्केट में पिछले लंबे समय से उतार-चढ़ाव बना हुआ है। कभी किसी दिन सेंसेक्स ऊंची छलांग मारता है तो किसी दिन धड़ाम हो जाता है। इस बीच कई शेयर ऐसे हैं जिन पर मार्केट की इस गिरावट का कोई असर नहीं पड़ा है। ये शेयर निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दे रहे हैं। इन मल्टीबैगर शेयर ने बहुत कम समय में निवेशकों की रकम को कई गुना कर दिया है।
ऐसे ही एक मल्टीबैगर शेयर का नाम एलीटेकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड (Elitecon International Ltd) है। यह शेयर निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। इसमें पिछले काफी समय से 2 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। गुरुवार को जहां शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट आई, वहीं यह शेयर इससे अछूता रहा। मार्केट की गिरावट के उलट इसमें 2 फीसदी की अपर सर्किट लगा।
कितनी है इसकी कीमत?
इस शेयर की कीमत 65.83 रुपये है। एक महीने पहले इसकी कीमत 44.39 रुपये थी। इसने इस एक महीने में निवेशकों को करीब 48 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह रिटर्न बताता है कि इसमें एक महीने से रोजाना अपर सर्किट लग रहा है। 65.83 रुपये इसके 52 हफ्ते की उच्चतम कीमत है।
दो महीने से कम समय में दोगुना रिटर्न
इस शेयर ने दो महीने से भी कम समय में निवेशकों को दोगुना से ज्यादा रिटर्न दिया है। 7 अक्टूबर को इसके शेयर की कीमत 33 रुपये थी। अब 65.83 रुपये है। अगर आपने 7 अक्टूबर को इसमें एक लाख रुपये निवेश किए होते तो आज इनकी वैल्यू दोगुनी यानी दो लाख रुपये होती।
करा दिया 5 लाख का फायदा
इस शेयर ने 6 महीने में निवेशकों की बंपर रिटर्न दिया है। 6 महीने पहले इसकी कीमत 11 रुपये थी। इसने इन 6 महीनों में निवेशकों को 497 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी इसे करीब 500 फीसदी मान सकते हैं।
अगर आपने 6 महीने पहले इस कंपनी के एक लाख रुपये के शेयर खरीदे होते तो आज उन एक लाख रुपये की वैल्यू 6 लाख रुपये हो चुकी होती। यानी एक लाख रुपये के निवेश पर मात्र 6 महीने में ही 5 लाख रुपये का फायदा।
क्या है कंपनी का काम?
यह कंपनी तंबाकू और उससे जुड़े प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है। इसमें सिगरेट, स्मोकिंग मिक्चर, चबाने वाला तंबाकू आदि शामिल हैं। कंपनी का कारोबार विदेशों में भी फैला हुआ है।
बीएसई की वेबसाइट के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 7.97 करोड़ रुपये है। कंपनी की वित्तीय स्थिति भी काफी अच्छी है। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में कंपनी का रेवेन्यू 79.13 करोड़ रुपये रहा जो पिछली तिमाही में 49.56 करोड़ रुपये था।
वहीं कंपनी के नेट प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी हुई है। दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 8.84 करोड़ रुपये था। जबकि यह पिछली यानी पहली तिमाही में 4.54 करोड़ रुपये था।
नई दिल्ली: स्थानीय शेयर बाजार में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से जारी गिरावट पर सोमवार को विराम लगा था। बीएसई सेंसेक्स करीब 500 अंक चढ़ा था। निचले स्तर पर शेयरों…
नई दिल्ली: देश के करोड़ों मोबाइल यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। टेलीकॉम रेगुलेटर ट्राई का कहना है कि कंपनियों को वॉयस और एसएमएस पैक अलग से मुहैया करवाना होगा। इससे…
नई दिल्ली: वे दिन अब लद गए जब बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट सिर्फ दिल्ली-मुंबई जैसे बड़े शहरों में मिला करते थे। समझा जाता था कि छोटे शहरों में रहने वालों लोग…
नई दिल्ली: मंगलवार को एसएमई सेगमेंट से एनसीडीएसी इंफ्रास्ट्रक्चर (NACDAC Infrastructure) के आईपीओ की लिस्टिंग हुई। इस आईपीओ ने लिस्टिंग पर ही निवेशकों को मालामाल कर कर दिया। बीएसई एसएमई पर…
नई दिल्ली: एयरपोर्ट पर पानी, चाय और कॉफी के लिए यात्रियों को बहुत ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती लेकिन अब इससे उन्हें निजात मिल सकती है। सरकार ने एयरपोर्ट्स पर महंगे फूड…
नई दिल्ली: बॉलीवुड हस्तियों के निवेश वाली रियल्टी कंपनी श्री लोटस डेवलपर्स एंड रियल एस्टेट 1000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की योजना बना रही है। मुंबई की इस कंपनी में…