उज्जैन ।उज्जैन में सड़क हादसे में 5 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। शनिवार सुबह 3.30 बजे वैन में सभी लोग यात्रा कर रहे थे। इसी दौरान उनकी वैन एक ट्रक से टकरा गई। मौके पर घायल हुए सभी लोगों को पास ही अस्पाताल में भर्ती कराया गया है।उज्जैन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुलिस रूपेश द्विवेदी ने बताया कि घटना में पांच लोगों की जान चली गई है, जबकि 7 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने जानकारी देकर कहा कि सभी घायलों को अस्पातल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि मजदूर कटनी से आए थे। हादसे के वक्त वे नीमच जा रहे थे। एएसपी ने बताया कि केस रजिस्टर कर जांच चल रही है।