Select Date:

चेन्नई सुपर किंग्स के 5 दांव जो उल्टे पड़ गए, महेंद्र सिंह धोनी का प्लान यूं ही नहीं हुआ बैकफायर!

Updated on 01-05-2025 02:33 PM
पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का 2025 का सफर खत्म हो गया है। पंजाब किंग्स ने उन्हें 4 विकेट से हरा दिया। इससे सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। सीएसके हमेशा से ही अच्छी टीम रही है, लेकिन इस बार उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा। कई लोग खराब नीलामी या बड़े खिलाड़ियों की कमी को इसका कारण बता रहे हैं। लेकिन सीएसके के खराब प्रदर्शन के पीछे कई कारण थे। जैसे कि टीम की रणनीति में बदलाव न करना, अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा प्रदर्शन न करना और नए खिलाड़ियों पर देर से भरोसा करना। सीएसके के इस निराशाजनक प्रदर्शन के पांच मुख्य कारण थे।

सीएसके का पुराना तरीका

आजकल T20 क्रिकेट में टीमें 220 से ज्यादा रन बना रही हैं। कुछ तो 250 के आसपास भी पहुंच रही हैं। लेकिन सीएसके का बैटिंग करने का तरीका पुराना था। 30 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच से पहले, उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए एक भी बार 200 रन नहीं बनाए थे। उन्होंने एक बार 200 से ज्यादा रन बनाए थे, लेकिन वो भी रन चेज करते हुए। मजे की बात है कि वो मैच भी पंजाब किंग्स के खिलाफ ही था।

मेगा ऑक्शन में अच्छे खिलाड़ी नहीं लिए

मेगा ऑक्शन में सीएसके के पास 55 करोड़ रुपये थे। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, मथीशा पथिराना और शिवम दुबे को पहले ही टीम में रख लिया था। लेकिन इसके बाद भी सीएसके ने ऑक्शन में ऐसे खिलाड़ियों को नहीं खरीदा जो मैच जिता सकें। उन्होंने अपनी टीम को मजबूत करने के लिए कोई खास खरीदारी नहीं की।

गेंदबाजी रही कमजोर

गेंदबाजी में भी सीएसके ज्यादातर समय कमजोर दिखी। पथिराना (जब वो फिट थे) और अहमद को छोड़ दें, तो किसी और गेंदबाज में दम नहीं था। इस वजह से सीएसके अच्छा स्कोर बनाने के बाद भी उसे डिफेंड नहीं कर पा रही थी। सीएसके की टीम में तालमेल की कमी भी थी। रुतुराज गायकवाड़ को धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था, लेकिन वो चोट की वजह से जल्दी ही बाहर हो गए। इसके बाद धोनी को फिर से कप्तानी करनी पड़ी।

तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी नहीं

बैटिंग में, उनके पास कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं था जो टॉप ऑर्डर में आकर तेजी से रन बना सके। उन्होंने रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा किया। राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया, जो मिडिल ऑर्डर में बेहतर खेलते हैं। विदेशी खिलाड़ियों में से नूर अहमद ने कभी-कभी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन बाकी खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए।

नहीं चल पाए सभी खिलाड़ी

ऐसा नहीं था कि सीएसके के पास अच्छे खिलाड़ी नहीं थे। दिक्कत उनकी सोच में थी। शिवम दुबे और 43 साल के एमएस धोनी को छोड़ दें, तो किसी और बल्लेबाज में पावर-हिटिंग का इरादा नहीं दिख रहा था। सीएसके ने बदलने और आक्रामक रवैया अपनाने में हिचकिचाहट दिखाई। आजकल टी20 में यही तरीका चलता है। इस टूर्नामेंट में डर को दूर भगाना पड़ता है, लेकिन सीएसके की पुरानी सोच उन्हें महंगी पड़ी।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 19 May 2025
नई दिल्ली: बैलन डी'ओर फ्रांस की मैगजीन फ्रांस फुटबॉल द्वारा दिया जाने वाला एनुअल फुटबॉल अवॉर्ड है। यह खिलाड़ियों को पिछले सीजन में उनके प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता…
 19 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आगामी एशिया कप को लेकर बड़ा फैसला किया है। ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि बीसीसीआई ने आने वाले महिला (इमर्जिंग वुमेन…
 19 May 2025
नई दिल्ली: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के स्पिनर कुलदीप यादव का गुस्सा गुजरात टाइटंस (जीटी) के बल्लेबाज साई सुदर्शन के खिलाफ एलबीडब्ल्यू अपील पर अंपायर के फैसले के बाद फूट पड़ा। अंपायर…
 19 May 2025
नई दिल्ली: जॉन सीना ने भविष्य में WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल होने पर अपनी राय दी है। कई सालों से जॉन सीना WWE के टॉप परफॉर्मर रहे हैं और रेसलमेनिया…
 19 May 2025
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में टेस्ट कप्तानी को लेकर अटकलें तेज हैं। कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल प्रमुख हैं। रोहित शर्मा के कप्तानी छोड़ने के बाद बुमराह…
 19 May 2025
नई दिल्ली: लोगन पॉल अब एक जाने-माने WWE सुपरस्टार बन गए हैं। उन्होंने रेसलमेनिया 41 में एजे स्टाइल्स को हराया था। इससे WWE में उनकी जगह और भी मजबूत हो गई है।…
 19 May 2025
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री मारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। उसने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को लुंगी…
 17 May 2025
नई दिल्ली: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने शुक्रवार को दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर इतिहास रच दिया। उन्होंने फाइनल में अपने तीसरे…
 17 May 2025
नई दिल्ली: शुक्रवार रात जब दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा ने 90 मीटर दूर भाला फेंका तो पूरे देश का सीना गर्व चौड़ा हो गया। नीरज ने पहली बार इस…
Advt.