भोपाल। प्रदेश के इंदौर शहर में शुक्रवार को कोरोना के 35 नए मामले सामने आए हैं। इस बीमारी से चार और लोगों की मौत की पुष्टि होने से अब कुल मृतक संख्या 153 हो गई है। शुक्रवार को नए मरीजों के साथ कुल संक्रमित 3722 हो गए हैं। इनमें से 2324 स्वस्थ हो चुके हैं।शहर में आज निगेटिव सैंपल 1048 मिले जबकि स्वस्थ होने पर 81 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। अब कुल एक्टिव केस 1245 हैं। लगातार तीसरे दिन चार मौतों की पुष्टि हुई है। तीन दिन में 12 की मौत हो चुकी है। हालांकि जिले में नए मरीजों की संख्या घटती जा रही है। एमवाय अस्पताल की डायलिसिस यूनिट में काम करने वाली एक महिला नर्स कोराना पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद यूनिट में काम करने वाले व उसके संपर्क में आए कर्मचारियों को क्वारंटाइन करने की तैयारी की जा रही है। नर्स ने 13 से 17 अप्रैल तक कोविड वार्ड में ड्यूटी दी थी। क्वारंटाइन रहने के बाद 25 अप्रैल को ड्यूटी पर लौट आई थी। उसके बाद से सतत डायलिसिस यूनिट व अन्य विभागों में ड्यूटी की। एक जून को तबीयत खराब होने के बाद जांच कराई तो कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद साथ काम करने वाले कर्मचारी घबराए हुए हैं। जांच के बाद महिला नर्स को होम क्वारंटाइन किया गया है। कोरोना संक्रमण काल में अब तक के सबसे ज्यादा 1988 सैंपलों की जांच रिपोर्ट गुरुवार को जारी की गई थी। इसमें 54 नए मरीज मिले थे। यानी संक्रमण दर घटकर 2.7 फीसद पर आ गई थी। हालांकि कल भी चार मौतों की पुष्टि हुई थी। महामारी कोरोना अब इंदौर आयकर विभाग के दफ्तर तक पहुंच चुकी है। आयकर विभाग में पदस्थ एक अफसर (आइटीओ) के साथ परिवार के सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए। संक्रमित पाए गए अफसर चीफ कमिश्नर ऑफिस के प्रशासनिक प्रभारी भी थे। विभाग के अफसरों का कहना है कि बीते दिनों इनके परिवार में एक सदस्य की मौत होने के कारण वे दफ्तर नहीं आ रहे थे। उन्हें छुट्टी पर भेज दिया गया था। आयकर विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में पदस्थ अफसर कालिंदी कुंज एनेक्स के निवासी हैं। विभागीय सूत्रों के मुताबिक, 10 दिन पहले ही उनके पिता की मौत हुई थी, जिन्हें कोरोना संदिग्ध माना गया था। इस पर अफसर और परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए गए थे। शुक्रवार को अफसर के साथ उनके दो बच्चों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। स्वास्थ्य विभाग का दल अफसर के घर पहुंचा। पहले सभी सदस्यों को अस्पताल ले जाया जा रहा था। हालांकि बाद में स्वास्थ्य विभाग ने गंभीर लक्षण नहीं मानते हुए सभी को होम क्वारंटाइन कर दिया ।इधर, विभाग के अफसरों ने सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जानकारी दें कि बीते दिनों उक्त अफसर या अन्य किसी संदिग्ध के संपर्क में तो नहीं आए थे। विभाग ने ऐसे कर्मचारियों-अधिकारियों को अब घर पर ही खुद को आइसोलेट करने की हिदायत दी है। आयकर विभाग का दफ्तर बीते दिनों खुल चुका है। हालांकि विभाग में रोस्टर लागू कर सिर्फ 33 प्रतिशत कर्मचारियों को ही बुलाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रिंसिपल चीफ कमिश्नर इनकम टैक्स पुरुषोत्तम त्रिपुरी ने कहा है कि दूसरों को बैंक खाते देने वाले यह कहकर नहीं बच सकते कि वे रिक्शा चलाते हैं…
पिछले महीने रायसेन जिले में एक टाइगर शहरी इलाके में घुस आया, पुलिस, प्रशासन और वन विभाग परेशान हो गए। जब टाइगर को पकड़ना मुश्किल हुआ तो ड्रोन का सहारा…
भोपाल के जेपी अस्पताल में भर्ती मरीजों को एमआरआई जांच के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि जल्द ही यह सुविधा अब अस्पताल में ही उपलब्ध होगी।इसके अलावा रेडियोलॉजी…
भोपाल के तीन बिल्डर्स के ठिकानों पर आयकर विभाग ने पिछले बुधवार को छापेमारी की। अब तक की जांच में सामने आया कि राजधानी के रातीबड़, नीलबड़, मेंडोरी, मेंडोरा और…
भोपाल/ग्वालियर । मध्य प्रदेश के भोपाल में परिवहन विभाग के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के यहां लोकायुक्त की कार्रवाई पूरी हो गई है। इसके बाद लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने आधिकारिक…
भोपाल: एमपी बोर्ड की बेस्ट ऑफ फाइव योजना को फिर से लागू कर दिया गया है। इसके तहत 10वीं बोर्ड के छह प्रश्नपत्रों में से पांच में पास होने वाले परीक्षार्थी…