कौन-कौन सी सौगात देंगे पीएम मोदी
- पीएम मोदी बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
- छत्तीसगढ़ में बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए कई बिजली उत्पादन और संचारण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी।
- आदिवासी और औद्योगिक क्षेत्रों में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने कई रेल और सड़क परियोजनाओं की सौगात मिलेगी।
- शिक्षा के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूल की सौगात देंगे।
- प्रधानमंत्री आवास योजना - ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के तहत 3 लाख लाभार्थियों को चाबियां सौंपेंगे।
- बिलासपुर में NTPC की सीपत सुपर थर्मल पावर परियोजना चरण- III (1x800एमडब्ल्यू ) की आधारशिला रखेंगे।
- वायु प्रदूषण में कमी लाने के लिए कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में बीपीसीएल की सिटी गैस वितरण परियोजना की आधारशिला रखेंगे।
- प्रधानमंत्री मोदी 108 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली सात रेलवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
- एनएच-930 (37 किलोमीटर) के झलमला से शेरपार खंड और एनएच-43 (75 किलोमीटर) के अंबिकापुर-पत्थलगांव खंड को 2 लेन में होगा अपग्रेड।
- एनएच-130डी (47.5 किमी) के कोंडागांव-नारायणपुर खंड को 2 लेन में अपग्रेड करने की आधारशिला भी रखेंगे।