नई दिल्ली । पश्चिम
बंगाल में देसी
बम के विस्फोट
में दो लोगों
की मौत हो
गई है। बंगाल
के उत्तर 24 परगना
के कमारहाटी गोलाघाट
में स्थित एक
घर में देसी
बम के विस्फोट
में दो लोगों
की मौत हो
गई और दो
लोग घायल हो
गए। यह जानकारी
पुलिस के हवाले
से दी है।
पुलिस के मुताबिक,
देसी बम विस्फोट
में मरने वालों
की पहचान सजिद
और राजा के
रूप में हुई
है। विस्फोट की
सूचना मिलने के
बाद पुलिस की
टीम कमारहाटी के
घटनास्थल पर पहुंची
और घायल हुए
चार लोगों को
नजदीक के अस्पताल
लेकर गई। पुलिस
ने बताया कि
इनमें से दो
लोगों की रास्ते
में ही मौत
हो गई। चारों
में एस एक
गंभीर रूप से
घायल है और
उसका इलाज सागर
दत्त मेडिकल कॉलेज
अस्पताल में जारी
है। इस मामले
की जांच की
जा रही है।