Select Date:

भोपाल में 199 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Updated on 28-07-2020 08:21 PM
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर मंगलवार सबसे ज्यादा 199 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। एक दिन पहले सोमवार को 177 मरीज मिले थे, जबकि इंदौर में 73 नए केस आए। इंदौर और भोपाल में मंगलवार को नए संक्रमितों मिलने के बाद प्रदेश में यह आंकड़ा 28861 तक पहुंच गया है। सोमवार को 789 नए मामले सामने आए। अब तक 19791 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इस दौरान 820 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है, जबकि 7 हजार 978 एक्टिव केस हैं। भोपाल के चिरायु अस्पताल से 43 लोग स्वस्थ होकर घर पहुंचे।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा सोमवार देर रात यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश भर में 789 नए मामले सामने आए। इसमें से 659 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक इस बीमारी से 19791 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। भोपाल में सबसे अधिक 199 नए मामले आए। वहीं इंदौर में 73 मरीज मिलें। इसके अलावा ग्वालियर में 59, मुरैना में 19, उज्जैन में 18, जबलपुर में 28, खरगोन में 20, नीमच में 22, दमोह में 31, बडवानी में 27, मंदसौर में 17, टीकमगढ़ में 20, सागर में 12, खंडवा में 12, सीहोर में 21, रायसेन में 12, बैतूल में 10 के अलावा अन्य जिलों में भी मरीज मिले हैं।
बैरागढ़ में सात संक्रमित
भोपाल में एक बार फिर संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ गया है। मंगलवार को यह बढ़कर 199 तक पहुंच गया। राजधानी में इससे अब तक 160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राजधानी में मंगलवार को सबसे अधिक 7 मरीज बैरागढ़ में मिले हैं। वहीं श्री कृष्ण सोसायटी चुना भट्टी से एक ही परिवार के 6 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सूबेदार कालोनी से 5, अरेरा कालोनी, कैलाश नगर सेमरा कला से 4, इब्राहिम पूरा, सहयाद्रि परिसर, दुर्गा चौक तलैया, पुरुषोत्तम नगर सेमरा कला और साईं नगर राधे कृष्ण मंदिर के समीप नीलबड़ क्षेत्र, फतेह अली कॉम्प्लेक्स शिफा मंजिल से 3-3 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं गोयनका परिवार से जुड़े 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उधर चार इमली, जेपी नगर से 2-2 लोग तथा पुलिस कंट्रोल रूम, अयोध्या नगर थाने और बैक ऑफ इंडिया कालोनी अरेरा कालोनी से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।

इंदौर जिले में 73 नए केस मिले
इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 73 नए मामले सामने आने के बाद यहां एक्टिव रोगियों की संख्या 1994 तक जा पहुंच गई है।
जबलपुर और रीवा में दो की मौत
जबलपुर में सोमवार को 2 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। अब तक 26 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अब संक्रमितों की संख्या 1033 हो गई है। इधर रीवा में भी दो लोगों की मौत हो गई। यहां पर कोरोना के कारण मरने वालों की संख्या 3 हो गई है।
छिंदवाड़ा में मिले 8 नए पॉजिटिव
छिंदवाड़ा जिले में आज 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37 तक पहुंच गई। नए पॉजिटिव मरीजों में मोहखेड़ और जुन्नारदेव तहसील में 2-2, परासिया सौंसर व तामिया तहसील में एक-एक तथा एक रोगी छिंदवाड़ा नगर से एक निजी चिकित्सालय के कर्मचारी के रुप में मिला जिला चिकित्सालय में वर्तमान में 37 मरीज भर्ती हैं, जबकि अब तक 84 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरो को जा चुके हैं।

सीहोर में कोरोना से बुजुर्ग की मौत
सीहोर जिले में एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग व्यक्ति की भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया के अनुसार सीहोर के पलटन एरिया निवासी एक पॉजिटिव व्यक्ति को उपचार के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल चार दिन पूर्व भर्ती कराया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद जिले में इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 28 December 2024
मध्य प्रदेश में 8 साल से बंद पदोन्नति शुरू करने, केंद्रीय तिथि से महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने सहित 46 मांगों को लेकर मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने…
 28 December 2024
भोपाल में 4, ग्वालियर में 2 और जबलपुर में एक जगह ईडी की कार्रवाई; जबलपुर में प्रेस लिखे वाहनों से पहुंचे, ग्वालियर में पर्यटक बन पहुंची टीमपरिवहन विभाग के पूर्व…
 28 December 2024
मप्र निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग ने प्रदेश के 39 निजी विश्वविद्यालयों से 76 करोड़ रुपए की रिकवरी निकाली है। ये राशि छात्रों से ली गई फीस का 1% है, जिसे…
 28 December 2024
इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने शुक्रवार को CA फाइनल का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें भोपाल के कई स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की है। राजधानी के…
 28 December 2024
मध्य प्रदेश में सोयाबीन की बिक्री करने वाले किसानों का 924 करोड़ 28 लाख रुपए का भुगतान राज्य सरकार अब तक नहीं कर सकी है। किसानों से 5 लाख 89…
 28 December 2024
भदभदा चौराहे से रत्नागिरी तिराहे तक मेट्रो की दूसरी लाइन पुल बोगदा पर पहली लाइन से क्रॉस हो रही है। यहां बनने वाले जंक्शन के लिए चिकलौद रोड पर 2.7…
 28 December 2024
मध्यप्रदेश बीजेपी के जिला अध्यक्ष पहली बार दिल्ली से तय किए जाएंगे। केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को तीन-तीन नामों का पैनल बनाकर दिल्ली भेजने को कहा है। पैनल में…
 28 December 2024
मोहन यादव सरकार नए वित्तीय बजट में युवाओं को दिए जाने वाले रोजगार पर फोकस करेगी। डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री के बजट भाषण में यह जानकारी देकर सरकार बेरोजगारी…
 28 December 2024
भोपाल के जंबूरी ग्राउंड में 11वां विज्ञान मेला शुरू हो गया है। इसमें प्रदेश भर के स्कूल-कॉलेज के बच्चों के डेढ़ सौ से ज्यादा मॉडल आए हैं। इनमें से कुछ…
Advt.