भोपाल । कोरोना वायरस को जेल की दीवारें भी रोक नहीं सकी है। जेल की चारदीवारी के अंदर भी 11 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनको मिलाकर राजधानी में कल 152 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए। जेल में कोरोना का संक्रमण पाए जाने के बाद कैदियों से परिजनों की मुलाकात बंद कर दी गई है। वहीं नए कैदी के जेल में पहुंचने से पहले कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आना अनिवार्य कर दिया गया है। इन सब कवायदों के बावजूद शनिवार को जिला जेल में 11 कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि विगत दिनों गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जिला जेल का निरीक्षण किया था और चिंता जाहिर कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद जिला जेल में अब तक 20 से अधिक कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इधर, शहर में शनिवार को 152 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें से 39 लोगों की रिपोर्ट एंटीजन टेस्ट के दौरान पॉजिटिव आई है। इन्हें मिलाकर शहर में अब संक्रमितों की संख्या 7838 हो गई है। पॉजिटिव मिलने वालों में सुविधा विहार कॉलोनी एयरपोर्ट रोड के एक ही परिवार के नौ लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ईएमई सेंटर में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एम्स में एक पीजी डॉक्टर व जीएमसी में तीन डॉक्टरों की रिपोर्ट भी शनिवार को पॉजिटिव आई है। सूर्या नगर ईदगाह हिल्स में दो तलैया मंदिर परिसर बैरसिया में दो वन ट्री हिल्स में दो, विश्वकर्मा नगर में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, राहत इस बात की है कि 52 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर रवाना हो गए है। इसे मिलाकर शहर में अब तक 5264 संक्रमितों ने कोरोना से जंग जीत ली है। इधर, कोरोना संक्रमण से विगत 24 घंटे के दौरान दो लोगों की मौत हो गई है। अब तक शहर में कोरोना संक्रमण से 211 मरीज जिंदगी हार चुके है। इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या डेढ़ सौ पार ही रही। 8516 मरीजों की जांच हुई, जिसमें से 173 मरीज मिले। मेडिकल बुलेटिन में दो मरीजों की मौत की पुष्टि होने के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 333 हो चुकी है। सीएमएचओ डॉ. पूर्णिमा गडरिया के अनुसार, 3522 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जो अब तक लिए गए सबसे अधिक सैंपल हैं। अब तक 1,54,565 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इनमें से 8516 मरीज पॉजिटिव आए हैं। जांचे गए 2770 सैंपल में से 2565 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब तक कुल 5899 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं।
भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बुधवार को गुनगा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ड्यूटी से 2 डॉक्टर गायब मिले। इसे लेकर दोनों डॉक्टरों को…
भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 11 किलो से अधिक गांजा अलग-अलग पैकेट में बंधा मिला है। दोनों युवक कार से…
नए साल में प्रदेश के 1.25 लाख संविदा कर्मचारियों को बड़ी राहत मिल सकती है। सीधी भर्ती में इन्हें 50% आरक्षण देने के लिए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने…
मध्य प्रदेश में भाजपा जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर घमासान छिड़ा है। जिन जिलों के अध्यक्ष रिपीट होने की संभावना है, वहां सबसे ज्यादा गहमागहमी है। ऐसे जिलों के स्थानीय…
भोपाल। यूनियन कार्बाइड कारखाने का 337 टन जहरीला कचरा बुधवार रात नौ बजे 12 कंटेनरों में भरकर धार जिले के पीथमपुर के लिए रवाना किया गया था। अल सुबह 4.30 बजे…
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि सुशासन के क्षेत्र में मध्य प्रदेश ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश सरकार निरंतर अपनी सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करना चाहती…
भोपाल। लोकायुक्त छापे के 14 दिन बाद भी पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा बयान दर्ज कराने के लिए नहीं पहुंचा है। स्वजन ने बताया था कि वह दुबई में है। उसके…
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाए जाने को लेकर मीडियो से बात की। उन्होंने कहा कि रासायनिक कचरे का निष्पादन वैज्ञानियों से ही…