भोपाल । मंडल रेल प्रबंधक
उदय बोरवणकर के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल रेल प्रशासन ने कोरोना आपदा काल को अवसर
में बदल दिया है। विषम परिस्थिति में वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस) वांछित
खरे के नेतृत्व में विद्युत लोको शेड इटारसी के रेल कर्मियों ने शेड के सभी 47 टाओ
लोको (इंजन) को सफलतापूर्वक टाओ-चिप लोको में परिवर्तित कर दिया है, जिससे लगभग
116.6 करोड़ रुपए की बचत हुई है। इस कार्य में इटारसी लोको शेड विगत वर्ष से ही तत्पर
रहते हुए अपने लगातार प्रयास से कोविड-19 की कठिन अवस्था में भी जुटे हुए थे
महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा दिए गए लक्ष्य को समय पूर्व प्राप्त किया। इस कार्य से लाइन फेल्योर, शेड में अनावश्यक लोको लिटिंग से मैनपॉवर की बचत एवं लाइन में लोको की विश्वसनीयता में सुधार होगा। शेड द्वारा किए गए इस कार्य की महाप्रबंधक पश्चिम मध्य रेल शैलेन्द्र कुमार सिंह एवं मंडल रेल प्रबंधक उदय बोरवणकर ने सराहना की है, साथ ही इस काम में लगे रेल कर्मियों को 50,000 रुपए का पुरस्कार देने की घोषणा की है।